योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान | Yograj Guggul ke fayde aur nuksan hinde mei

योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान | Yograj Guggul ke fayde aur nuksan hinde mei

योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान | Yograj Guggul ke fayde aur nuksan hinde mei

हेलौ प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान के बारे में। इसे योगराज गुग्गुलु भी कहा जाता है। यह एक आयुर्वेदिक दवाई है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इस लेख में हम यही जानेंगे कि योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान क्या क्या है, इस में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, और कैसी स्थिति में लेना इसे फायदेमंद होता है। भारत में बहुत सारे ब्रांड योगराज गुग्गुल दवाई का निर्माण करते हैं। यह काफी किफायती दामों में बाजार में उपलब्ध होती है। (योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान)

आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल और खान-पान का असर सीधे सीधे तौर पर शरीर पर होता है। शरीर में बाहर के केमिकल्स की वजह से नई नई तरह की परेशानियां पैदा हो रही है। ऐसे में शरीर का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। योगराज गुग्गुल एक आयुर्वेदिक दवाई है जो केमिकल से फ्री है। इसलिए शरीर की कुछ समस्याओं के लिए इसका उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है। फिर भी कोई भी दवा का इस्तेमाल ऐसे ही नहीं करना चाहिए बल्कि डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। (योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान)

योगराज गुग्गुल में कई तरह की औषधियां जैसे गुग्गुल, गोखरू, चित्रक, हरीतकी, रसना, पिप्पली, इलायची, त्रिफला, काला जीरा, सफेद जीरा, हींग, अदरक, छव्य, अजवायन के बीज, निर्गुंडी बीज इत्यादि पाई जाती है। जैसा की नाम से ज्ञात है इनमे से गुग्गुल, योगराज गुग्गुल की मुख्य औषधि है। जहां इन सभी औषधियों के अपने-अपने गुण हैं, वहीं जब यह एक साथ योगराज गुग्गुल में मिल जाती है तो यह बेहद फायदेमंद हो जाती है। (योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान)

योगराज गुग्गुल का प्रमुख उपयोग जोड़ों का दर्द, गठिया और सभी प्रकार के वायु द्वारा उत्पन्न रोगो में किया जाता है। जोड़ों के दर्द में यह दवा प्रमुख रूप से दी जाती है। इसका सेवन करने से ऐंठन, दर्द और सूजन समस्याओं में राहत मिलती है। गैस की वजह से पेट में आने वाली मरोड़ो में भी यह काफी फायदा पहुंचाता है। योगराज गुग्गुल का सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा में भी बढ़ावा होता है। इसके साथ ही यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करने का काम करती है, जिसकी वजह से भूख ना लगने जैसी परेशानियों में भी राहत मिलती है।

जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह योगराज गुग्गुल के सेवन से जहां इतने फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। गंभीर बीमारियों के रोगियों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। इसी के साथ एलर्जीक लोगों को भी इसका सेवन करने से जाहिर तौर पर बचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को भी इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

योगराज गुग्गुल के फायदे और नुकसान | Yograj Guggul ke fayde aur nuksan hinde mei
योगराज गुग्गुल | Yograj Guggulu

योगराज गुग्गुल के फायदे (Benefits of Yograj Guggul in hindi) –

  • योगराज गुग्गुल का सेवन करने से वात संबंधी परेशानियों में राहत मिलती है। इ
  • सका सेवन करने से पाचन क्रिया भी अच्छी होती है।
  • योगराज गुग्गुल जोड़ों के दर्द, गठिया जैसी समस्या में काफी लाभदायक होती है।
  • योगराज गुग्गुल का सेवन करने से शरीर में खून बढ़ता है।
  • योगराज गुग्गुल का सेवन करने से भूख ना लगने जैसी समस्या में भी राहत मिलती है।

योगराज गुग्गुल के नुकसान (Side effects of Yograj Guggul in hindi) –

  • एलर्जीक लोगों को जाहिरी तौर पर इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से दुष्परिणाम हो सकते हैं।
  • बीपी की समस्या वाले लोगों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

योगराज गुग्गुल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

योगराज गूगल खाने से क्या होता है?

योगराज गूग्गुल का सेवन मुख्य रूप से गठिया, जोड़ों का दर्द जैसी समस्याओं में किया जाता है।

योगराज गुग्गुल का सेवन कैसे करें?

योगराज गुग्गुल का सेवन आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह पर करना चाहिए।

यह भी पढ़े – अर्जुनारिष्ट के फायदे और नुकसान | Arjunarishta ke fayde aur nuksan hindi mei

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *