जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टाइटन पनडुब्बी की।  दरअसल 18 जून की शाम 5;30 बजे 4 टूरिस्ट एक पायलट सहित इस टाइटन पनडुब्बी में बैठ कर टाइटैनिक के मलबे को देखने गए थे। 

इस टाइटन  पनडुब्बी की प्रत्येक व्यक्ति के जाने के चार्जेस थे 2 करोड़ रुपए। निकलने के 1:45 घंटे बाद ही यह लापता हो गयी। 22 जून को इस पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक के मलबे से 1600 फीट की दुरी पर मिला। 

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेशर की वजह से इस पनडुब्बी का विस्फोट हो गया है। हालाँकि कि अभी तक इन लोगों के शव बरामद नहीं हुए हैं।