शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें | ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei
हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें (ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei), के बारे में। शेयर चैट (ShareChat), यह एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसे भारत में ही मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड (Mohalla Tech Pvt. Ltd) कम्पनी द्वारा बनाया गया है। शेयर चैट (ShareChat) को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। इसे 15 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। शेयर चैट (ShareChat) के 18 करोड़ से भी ज्यादा लोग एक्टिव यूजर हैं। तो आइये जानते हैं शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें।(ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei) (शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें | ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei)


शेयर चैट (ShareChat) पर आप फोटो, वीडियो और आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कमेंट और लाइक की सुविधा के अलावा डाउनलोड और व्हाट्सअप शेयरिंग का फीचर भी है, जिससे आप शेयर चैट (ShareChat) की कोई भी पोस्ट सीधे व्हाट्सअप पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल पूरी तरह से मुफ्त है और इसे इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसमें कई तरह की केटेगरी भी होती है जैसे टेक, लाइफस्टाइल, आदि, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमें वीडियो कालिंग की सुविधा भी है। (शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें | ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei)
शेयर चैट (ShareChat) का इस्तेमाल करके आप डबिंग वीडियो भी बना सकते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह टिक टोक पर बनती थी। इसके साथ ही अगर आपको किसी चीज की मार्केटिंग करनी है, जैसे आप ब्लॉगर हैं या आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं। तो आप शेयर चैट (ShareChat) पर अपनी चीज का प्रचार प्रसार भी कर सकते हैं। शेयर चैट (ShareChat) में चैट करने का फीचर भी है और इस पर ग्रुप भी बनाया जा सकता है। चलिए अब हमने जान लिया है कि शेयर चैट (ShareChat) आखिर है क्या? अब हम देखते हैं कि शेयर चैट (ShareChat) को डाउनलोड कैसे करेंगे। (शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें | ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei)
शेयर चैट डाउनलोड कैसे करें (How to download ShareChat in hindi) –
- सबसे पहले हम ऐप स्टोर पर जाएंगे और यहाँ सर्च करेंगे शेयर चैट (ShareChat)।
- अब जो सबसे टॉप पर रिजल्ट आएगा शेयर चैट (ShareChat) लिखा हुआ उसे इंस्टाल का बटन क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।
- पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- शेयर चैट (ShareChat) पर आकउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर डालेंगे, इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसको डालने के बाद आपका अकाउंट शेयर चैट (ShareChat) पर बन जाएगा।
- आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव करके शेयर चैट (ShareChat) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- भाषा चुनने के बाद आप अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं।
शेयर चैट (ShareChat) सुरक्षित है या नहीं –
शेयर चैट (ShareChat) ऐप एक पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है। इसमें आपका निजी डाटा किसी भी तीसरे व्यक्ति से शेयर नहीं किया जाता है। इसके साथ ही आपके शेयर चैट (ShareChat) के दोस्तों के साथ भी आपका आपस का संवाद पूरी तरह से निजी रखा जाता है। शेयर चैट (ShareChat) end to end एन्क्रिप्शन की टेक्नोलॉजी अपनाता है, जिससे आपके मेसेज सिर्फ आपके और जिसे आपने भेजे हैं उन्ही को दिखाई देते हैं। शेयर चैट (ShareChat) पर असामाजिक लोगों को ब्लॉक करने का अधिकार भी देती है, इसके साथ ही यदि आपको कोई कंटेंट आपत्तिजनक लगता है तो आप इसकी रिपोर्ट भी शेयर चैट (ShareChat) पर कर सकते हैं। (शेयर चैट डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें | ShareChat download aur istemal kaise karien hindi mei)
यह भी पढ़ें –
बीजीएमआई इंडिया में कैसे डाउनलोड करें जानिए पूरी जानकारी
इन चीजों का भी रखें ख्याल –
- यदि आप कोई चीज पोस्ट कर रहे हैं तो सही केटेगरी का चुनाव करके पोस्ट करें, नहीं तो आपका कंटेंट डिलीट भी किया जा सकता है।
- आपने यदि कोई अश्लील पोस्ट डाली तो आपका अकाउंट स्थायी रुप से बंद हो सकता है।
- गलत भाषा का प्रयोग करने या हिंसक या ज्यादा ही डरावनी पोस्ट डालने पर भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
इस लेख से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
मैं शेयर चैट से कैसे डाउनलोड करुँ?
शेयर चैट से विडियो या फोटो या कोई भी पोस्ट डाउनलोड करने के लिए उस पोस्ट के दाई ओर सबसे नीचे डाउनलोड बटन होगा, उस पर क्लिक करके आप वह पोस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
शेयर चैट ऐप को कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले हम ऐप स्टोर पर जाएंगे और यहाँ सर्च करेंगे शेयर चैट (ShareChat)। अब जो सबसे टॉप पर रिजल्ट आएगा शेयर चैट (ShareChat) लिखा हुआ उसे इंस्टाल का बटन क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे। पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं। शेयर चैट (ShareChat) पर आकउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर डालेंगे, इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसको डालने के बाद आपका अकाउंट शेयर चैट (ShareChat) पर बन जाएगा। आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव करके शेयर चैट (ShareChat) का इस्तेमाल कर सकते हैं। भाषा चुनने के बाद आप अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर चैट कैसे करें?
शेयर चैट की पोस्ट व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए पोस्ट के दाईं ओर व्हाट्सएप का आइकॉन बना हुआ होता है, उस पर क्लिक करने से आप व्हाट्सएप पर शेयर चैट की पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
लोग शेयरचैट का उपयोग क्यों करते हैं?
शेयर चैट का उपयोग करके आप फोटो, वीडियो आदि पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कमेंट और लाइक की सुविधा के अलावा डाउनलोड और व्हाट्सअप शेयरिंग का फीचर भी है, जिससे आप शेयर चैट (ShareChat) की कोई भी पोस्ट सीधे व्हाट्सअप पर शेयर कर सकते हैं।
क्या शेयरचैट भारत में प्रतिबंधित है?
जी नहीं, शेयर चैट भारत में प्रतिबंधित नहीं है, बल्कि यह भारत की ही ऐप है।
शेयर चैट के मालिक का नाम क्या है?
अंकुश सचदेव, भानु प्रताप सिंह और फरीद एहसान तीन आईआईटियन ने मिल कर शेयर चैट ऐप बनाया था। किन्तु अभी के समय में शेयर चैट के सीईओ अंकुश सचदेव हैं।
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।