Sharab peene ke nuksan in hindi | शराब पीने के नुकसान हिंदी में

Sharab peene ke nuksan in hindi | शराब पीने के नुकसान हिंदी में

Sharab peene ke nuksan in hindi | शराब पीने के नुकसान हिंदी में

हेलौ प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे शराब पीने के नुकसान (Sharab peene ke nuksan) के बारे में। शराब के बारे में तो हम सब ही जानते हैं की यह सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक होती है। इसके साथ ही हर तरह की शराब के नुकसान अलग अलग होते हैं। लेकिन कुछ साइड इफेक्ट्स बहुत ही कॉमन होते है जैसे बेहोशी, लिवर डैमेज, सर चकराना आदि। शराब हर तबके का आदमी पी सकता जहा एक ओर गरीब आदमी सस्ती और कच्ची शराब का सेवन अत्यधिक करता है वही दूसरी ओर अमीर व्यक्ति महंगी और ब्रांडेड शराब पीने का आदि होता है। (Sharab peene ke nuksan in hindi)

कई तरह की शराब बाज़ारों में उपलब्ध होती है जिनका मूल्य 50 रूपए से लेकर लाखों तक होता है। इसके साथ ही हर तरह की शराब में अल्कोहल का प्रतिशत भी अलग अलग होता है। आमतौर लोग जश्न मनाने के लिए शराब का सेवन करते हैं परन्तु कुछ लोग दुःख में भी इसका सेवन करते हैं। किसी भी सूरत में इसका सेवन करना शरीर को नुकसान ही पहुँचता है। ये नुकसान भी आम नहीं होते शराब पीने की आदत इंसान की जान भी ले सकती है। (Sharab peene ke nuksan in hindi)

नियमित रूप से शराब पीने से शरीर को कई प्रकार से नुकसान हो सकते हैं जैसे कि इसका सबसे बड़ा नुकसान है यह लीवर को डैमेज करती है। इसके साथ ही शरीर में अन्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है जैसे कि ह्रदय से जुड़ी परेशानियां, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या इत्यादि। मोटापे की समस्या भी शराब के साइड इफेक्ट्स में से एक है। इसके साथ ही होश में ना रहने की वजह से भी शराब से कई तरह के दूसरे नुकसान भी व्यक्ति को हो सकते हैं। (Sharab peene ke nuksan in hindi)

शराब पीने की आदत ना केवल इंसान को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाती है बल्कि आर्थिक और मानसिक रूप से भी इंसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शराब पीने से शरीर बेडौल और मोटा तो होता ही है, परंतु इसके साथ साथ मानसिक तनाव से भी गुजारना पड़ता है। सामाजिक रिश्तो पर भी शराब पीने की वजह से काफी बुरा असर पड़ता है। इसे पीने के बाद इंसान अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है और कई प्रकार की गलत चीजें कर देता है। (Sharab peene ke nuksan in hindi)

शराब पीने के नुकसान (Side effects of Liquor/Alcohol in hindi)-

  • शराब पीने से डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • अत्यधिक शराब पीने से लिवर डैमेज होता है।
  • शराब लिवर से जुड़ी कई सारी समस्याओं को न्योता देती है।
  • शराब की लत लगने पर मानसिक तनाव हो जाता है।
  • मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए शराब पीने से बचना चाहिए।
  • शराब पीने से याददाश्त कमजोर होती है।
  • नियमित रूप से शराब पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है।
  • शराब पीने से मोटापे की समस्या हो सकती है।
  • शराब ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती है।
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में शराब पीने की लत जानलेवा हो सकती है।
  • अत्यधिक शराब पीने से इम्युनिटी सिस्टम खराब होता है।
  • शराब पीने की लत बचा के स्वास्थ्य को खराब कर सकती है ज्यादा शराब पीने से इनफर्टिलिटी की समस्या भी हो सकती है।
  • ना केवल शारीरिक रूप से नुकसान देती है बल्कि सामाजिक छवि भी खराब कर सकती है।
  • शराब पीने से पारिवारिक कलह बढ़ते हैं।
  • शराब की लत रिश्तों को बिगाड़ने का काम करती है।
  • शराब पीने की लत जानलेवा हो सकती है।
  • नियमित रूप से शराब पीने से एकाग्रता कम होती है।

यह भी पढ़े – सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने के फायदे और नुकसान | Subah khali pet nimbu paani peene ke fayde aur nuksan hindi mei

संतरा खाने के फायदे और नुकसान | Santra khane ke fayde aur nuksan hindi mei

खाली पेट नारियल पानी पीने के फायदे और नुकसान | Khali pet nariyal paani peene ke fayde aur nuksan hindi mei

शराब पीने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

रोज रोज शराब पीने से क्या होता है?

रोज रोज शराब पीने से कई तरह की सारी परेशानियां हो सकती है, जो ऊपर इस लेख में दी गई है।

शराब का नशा जल्दी कैसे उतरे?

शराब का नशा उतारने के लिए नींबू पानी, दही, नारियल पानी पी सकते हैं इससे शराब का नशा उतारने में मदद मिलेगी।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *