सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे, नुकसान और अन्य जानकारी | Sanyasi Sehat Tablet Ke Fayde, Nuksan Aur Anya Jankari Hindi Mei
सन्यासी सेहत टेबलेट के बारे में आपने जरुर सुना होगा, कई जगहों पर इसका विज्ञापन भी आपने देखा होगा, यह कई तरह से शरीर को फायदा पहुंचाता है। आज कल शरीर खराब खान पान और दूसरी आदतों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करता है, ऐसी ही कुछ समस्याएं जैसे भूख न लगना, थकान रहना, कमजोर पाचन शक्ति आदि को ठीक करने के लिए यह टेबलेट को लिया जा सकता है। इस लेख में हम यही जानेंगे कि सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे, नुकसान क्या क्या हैं इसके साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे इसके घटक क्या हैं और इसे खाने का तरीका क्या है आदि भी हम आपको देंगे।


सन्यासी सेहत टेबलेट क्या है –
सन्यासी सेहत टेबलेट एक प्रकार की आयुर्वेदिक टेबलेट है, जिसका निर्माण सन्यासी कम्पनी द्वारा किया गया है। इसका सेवन करने से अच्छी सेहत बनती है, इसके साथ ही यह भूख बढ़ाने, खून बनाने और पाचन शक्ति अच्छी करने में भी कारगर है। यह टेबलेट के रुप में मिलती है। इसके 110 ग्राम के पैकेट में 120 टेबलेट आती है। यह आसानी से किसी भी जनरल मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन भी मिल जाती है। आप फोटो के नीचे दिए गए चेक प्राइज बटन को क्लिक करके इसकी कीमत जान सकते हैं।
सन्यासी सेहत टेबलेट के घटक –
सन्यासी सेहत टेबलेट कई तरह की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिल कर बनाया गया है। इसमें बहेड़ा, लाहोरी नमक, आंवला, तेज पत्ता, काली हरड़, काला नमक, नौसादर, नरकचुर, सनाय पत्ती इत्यादि सामग्रियों को मिलाया गया है। यह सभी प्रकार की जड़ी बूटियां औषधीय गुणों से भरपूर हैं।
सन्यासी सेहत टेबलेट खाने का तरीका –
सन्यासी सेहत टेबलेट को दिन में 2 बार सुबह शाम पानी या दूध के साथ ले सकते हैं। 15 से 45 की उम्र तक के लोग इसका सेवन कर सकते हैं, ध्यान रहे वयस्क लोगों द्वारा ही इसका सेवन किया जाना चाहिए।
सन्यासी सेहत टेबलेट कौन नहीं खा सकता –
सन्यासी सेहत टेबलेट वैसे तो 100% आयुर्वेदिक दवा है और सेफ भी है, किन्तु कुछ लोगों द्वारा इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए। गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग जैसे टी.बी., ब्लड-प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, लिवर प्रॉब्लम, शुगर, कैंसर, अस्थमा, लिवर सोराइसिस, हैपेटाइटिस, अल्सर, लकवा, मिर्गी इत्यादि को इसका सेवन नहीं करना चाहिए या फिर आपका हाल ही में ऑपरेशन हुआ है या 1 साल के अंदर कोई ऑपरेशन हुआ है तो ऐसी हालत में भी इस दवा का सेवन ना करें। इसके अलावा यदि आप गर्भवती हैं या नवजात शिशु की माँ हैं और स्तनपान करवाती हैं, तो ऐसे में भी सन्यासी सेहत टेबलेट का सेवन ना करें।
सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे –
1. सेहत बनाये –
सन्यासी सेहत टेबलेट का मुख्य फायदा ही सेहत बनाना है, यदि आप बेहद दुबले पतले हैं और जिम जाने से पहले अच्छी सेहत बनाना चाहते हैं तो इस टेबलेट से आपकी सेहत पर 15 दिनों में ही असर दिखने लगेगा। सन्यासी सेहत टेबलेट वजन बढ़ाने में बहुत अच्छे से कारगर है।
2. भूख बढ़ाये –
यदि आपको भूख ना लगने की समस्या है तो यह टेबलेट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। सन्यासी सेहत टेबलेट का सेवन करने से भूख बढ़ती है, यह खाने की इच्छा को बढाती है। इसी वजह से यह वजन बढ़ाने में कारगर है।
3. नया खून बनाये –
सन्यासी सेहत टेबलेट का सेवन करने से शरीर में नया खून बनता है, यह टेबलेट RBC और WBC यानि रेड ब्लड सेल्स और वाइट ब्लड सेल्स को बढ़ा कर खून के निर्माण में मदद करती है, इसलिए यदि आपके शरीर में खून की कमी है तो सन्यासी सेहत टेबलेट लेने से आपको फायदा मिल सकता है।
4. पाचन शक्ति अच्छी करे –
सन्यासी सेहत टेबलेट पाचन शक्ति अच्छी करने में भी कारगर है, यह खाने को पचाने की प्रक्रिया को आसान करता है। इसी वजह से भूख भी बढ़ती है क्यूंकि यदि आपका खाना अच्छे से पचेगा तो भूख अपने आप ही लग जाती है। इसलिए यदि आपको पाचन की समस्या है तो भी इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. कमजोरी दूर करे –
यदि आप दुबले पतले और कमजोर हैं और कोई भी काम करने पर जल्दी थक जाते हैं तो सन्यासी सेहत टेबलेट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है, यह शरीर को एक्टिव रखने में मदद करती है, इसके साथ ही शरीर को एनर्जी भी प्रदान करती है।
सन्यासी सेहत टेबलेट साइड इफेक्ट्स –
वैसे तो इस टेबलेट के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं किन्तु यदि आप लगातार इसका सेवन कर रहे हैं और अचानक इसका सेवन करना बंद कर देते हैं तो वापस से आपको भूख ना लगना, वजन कम होने जैसी समस्याएं होने लगती है। इसके अलावा कई कस्टमर द्वारा यह बताया गया है कि यह दवाई केवल खाते रहने से ही फायदा दिखती है और लिवर के लिए घातक भी हो सकती है। इसलिए किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श करके ही करें।
यह भी पढ़ें –
हाथ कटा हुए निशान को घर पर ठीक करें
गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान और समस्त जानकारी
महासुदर्शन काढ़े के दमदार फायदे
इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
क्या सन्यासी आयुर्वेद का कोई दुष्प्रभाव है?
वैसे तो इस टेबलेट के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं किन्तु यदि आप लगातार इसका सेवन कर रहे हैं और अचानक इसका सेवन करना बंद कर देते हैं तो वापस से आपको भूख ना लगना, वजन कम होने जैसी समस्याएं होने लगती है
सन्यासी आयुर्वेदा खाने से क्या फायदा होता है?
सन्यासी आयुर्वेदा टेबलेट खाने से वजन बढ़ता है, इसके साथ ही यह शारीरिक कमजोरी को दूर करके पाचन शक्ति अच्छी करने में भी मदद करता है।
क्या सन्यासी आयुर्वेद प्रमाणित है?
जी हाँ सन्यासी सेहत टेबलेट आयुर्वेद प्रमाणित टेबलेट है।
निष्कर्ष –
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और सन्यासी सेहत टेबलेट से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे इसके फायदे – नुकसान इत्यादि आपको मिल पायी होगी। यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।