रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान | Revital H capsule khane ke fayde aur nuksan hindi mei

रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान | Revital H capsule khane ke fayde aur nuksan hindi mei

रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान | Revital H capsule khane ke fayde aur nuksan hindi mei

दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे विटामिन और मिनरल्स के पोषक तत्वों से भरपूर रिवाइटल H कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान से जुड़े पहलुओं के बारे में। रिवाइटल H विटामिन्स और मिनरल्स के संयोजन से बना एक कैप्सूल है जो आपकी दैनिक ऊर्जा को बनाये रखने में मदद करता है। इस कैप्सूल में पाए जाने वाला जिनसेंग आपकी एकाग्रता को बढ़ाता है साथ ही आपके शरीर में ऑक्सीजन की खपत को भी बढ़ाता है। (रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान)

यह कैप्सूल सन फार्मा द्वारा तैय्यार किया गया है, इस रिवाइटल H कैप्सूल में आपको सभी प्रकार के विटामिन्स और खनिज पदार्थ मिल जाएंगे जैसे विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3 विटामिन बी6, विटामिन बी12, विटामिन सी, विटामिन डी3, विटामिन ई, फोलिक एसिड, कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैंगनीज, कॉपर, आयोडीन और जिनसेंग रुट एक्सट्रेक्ट। (रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान)

Revital H Capsule

महिलाओ के लिए रिवाइटल H वुमन कैप्सूल

सन फार्मा कंपनी ने महिलाओ के लिए भी रिवाइटल H वुमन कैप्सूल बनाया है जो मार्केट में उपलब्ध है जो 12 विटामिन्स और 18 मिनरल्स के एक ख़ास संयोजन से बना हुआ है जिससे महिलाओ की जरुरी दैनिक ऊर्जा बनी रहती हैं और इसमें मौजूद जिनसेंग से शरीर का स्वास्थ अच्छा बना रहता है। यह कैप्सूल 18 साल से ऊपर के व्यस्को के लिए बनाया गया है। इसका सेवन दिन में एक बार लंच या डिनर के बाद किया जा सकता है लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि इसका सेवन आप अपने चकित्सक की सलाह के बाद ही करे।

वैसे तो इसका फार्मूला और फायदे लगभग रिवाइटल H कैप्सूल की तरह ही है लेकिन महिलाओ के लिए यह ख़ास है। यह कैप्सूल कई तरह से महिलाओ के लिए फायदेमंद है। यह महिलाओ की त्वचा, बालो, नाखुनो व हड्डियों के लिए फायदेमंद है। (रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान)

रिवाइटल H वुमन कैप्सूल

रिवाइटल H कैप्सूल के फायदे (Benefits of Revital H capsule in hindi) –

  • यह कैप्सूल मानसिक सतर्कता और एकाग्रता में सुधार करने में मदद करता है।
  • यह कैप्सूल तनाव को काम करने में और दिमाग को तरोताज़ा रखने में मदद करता है।
  • यह कैप्सूल तंत्रिका प्रणाली को सामान्य रखने में सपोर्ट करता है।
  • यह कैप्सूल दिमाग को शांत रखता है और तनाव से सामना करने वाली शक्ति को बढ़ाता है।]
  • इस कैप्सूल की मदद से आदमी सक्रिय रहता है।
  • इस कैप्सूल से आदमी दिमाग से तंदरुस्त रहता है।
  • फोलिक एसिड विटामिन बी12 के साथ मिलकर लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है।
  • इस कैप्सूल से त्वचा व बाल के लिए भी बहोत फायदे है।

रिवाइटल H कैप्सूल के नुकसान (Side effects of Revital H capsule in hindi) –

  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाये इस कैप्सूल को लेने के पूर्व अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले।
  • इस कैप्सूल के जरुरत से ज्यादा सेवन से कई तरह की परेशानी देखने को मिल सकती है जैसे मतली आना, सिरदर्द, चक्कर आना, पेट दर्द, घबराहट, प्यास ज्यादा लगना व् कई एलर्जी प्रतिक्रियाए हो सकती है।
  • यदि आप पहले से किसी मल्टीविटामिन्स या मल्टीमिनरल्स दवाई का सेवन कर रहे है तो इस कैप्सूल का सेवन न करे।

इन सिरप के बारे में भी पढ़े – अल्कासोल सिरप के फायदे और नुकसान | Alkasol Syrup ke fayde aur nuksan hindi mei

डेक्सोरेंज सिरप के फायदे और नुकसान | Dexorange syrup ke fayde aur nuksan hindi mei

साफी सिरप के फायदे और नुकसान | Safi syrup ke fayde aur nuksan hindi mei

रिवाइटल H कैप्सूल की पोषण जानकारी –

एनर्जी1.96 Kcal.
कार्बोहाइड्रेट्स0.03 g
प्रोटीन0.01 g
फैट0.2 g
विटामिन ए1500 UI
विटामिन बी11 mg
विटामिन बी21.4 mg
विटामिन बी310 mg
विटामिन बी60.8 mg
विटामिन बी120.8 mcg
विटामिन सी33 mg
विटामिन डी3300 UI
विटामिन ई7 mg
फोलिक एसिड0.08 mg
कैल्शियम76.9 mg
फॉस्फोरस59.43 mg
जिंक10.29 mg
आयरन10 mg
मैग्नीशियम3.13 mg
पोटैशियम2.07 mg
मैंगनीज0.6 mg
कॉपर0.52 mg
आयोडीन0.10 mg
जिनसेंग रुट एक्सट्रेक्ट 212.5 mg

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *