प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei

प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei

Table of Contents

प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei

हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं (Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei), इस के बारे में। प्रेगनेंसी यह शब्द सुनते ही हमे एक ख़ुशी सी होती है। लेकिन यह शब्द जहाँ एक ओर खुशियां लेकर आता है वहीं दूसरी ओर कई जिम्मेदारी भी लेकर आता है। इस अवस्था में शरीर का खास ख्याल रखना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम यह लेख लेकर आये हैं तो चलिए जानते हैं प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं (Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei)(प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei)

प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei

प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं

सबसे पहले तो प्रेगनेंसी कोई बीमारी नहीं है, इसलिए ठंडा पानी पीने से इस अवस्था में नुकसान होना न के बराबर है। आप प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पी सकते हैं, किन्तु ध्यान रहे कोई भी चीज की अति करना हमेशा शरीर पर दुष्प्रभाव ही डालता है। इसलिए ध्यान रहे कि पानी अत्यधिक ठंडा न हो। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि आपको कहीं जल्दी सर्दी जुकाम न होता हो, क्यूंकि बहुत से लोगों को जल्दी सर्दी जुकाम हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो फिर इस अवस्था में ठंडा पानी पीने से बचें। (प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei)

यदि आप ठंडा पानी पीना चाहते ही हैं तो प्राकृतिक रुप से ठंडे पानी का सेवन करने की कोशिश करें यानि मिट्टी के घड़े या सुराही का पानी पिए एवं फ्रिज और बर्फ का पानी पीने से बचें। इसके साथ ही हम आपको बताते चले कि मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि आपके शरीर को भी फायदा पहुंचाएगा। यह पानी एल्कलाइन होता है, जो शरीर का पीएच लेवल संतुलित बनाये रखने के साथ साथ पाचन क्रिया में भी मदद करता है। इसलिए प्रेगनेंसी में यदि आप ठंडा पानी पीना चाहती हैं तो मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी ही पिए। (प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei)

यदि आप मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी या सुराही का ठंडा पानी प्रेगनेंसी में पी रहे हैं, तो आपको साफ़ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मिट्टी के घड़े को हमेशा धो कर साफ़ करके उसमे पानी रखें। इसके साथ ही जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा कि किसी भी चीज की अति बुरी ही होती है, इसलिए प्रेगनेंसी में इस बात का खास ख्याल रखें कि आप न तो ज्यादा ठंडा पानी पिए न ज्यादा गर्म क्यूंकि इससे आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। (प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy mei thanda paani peena chahiye ya nahi hindi mei)

यह भी पढ़ें –

प्रेंगनेंसी में केला खाने के फायदे और नुकसान

Ghar par pregnancy test kaise kare | प्रेगनेंसी टेस्ट

इन बातों का भी रखें ख्याल –

  • अत्यधिक ठंडा या अत्यधिक गर्म पानी पीने से बचें।
  • एक सांस में पानी पीने के बजाए पानी हमेशा धीरे धीरे पियें।
  • यदि आपको सर्दी जुकाम की शिकायत है तो ठंडा पानी नहीं पियें।
  • प्रेगनेंसी में फ्रिज और बर्फ का पानी पीने से बचें।

सोर्स वेबसाइट –

https://garbhgyan.com/drinking-cold-water-during-pregnancy/

इस लेख से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

प्रेगनेंसी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं?

प्रेगनेंसी में कुनकुना पानी पी सकते हैं, किंतु ध्यान रखें अत्यधिक गर्म पानी पीने से बचें।

क्या प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना हानिकारक है?

जी नहीं, प्रेगनेंसी में ठंडा पानी पीना हानिकारक नहीं है, परन्तु ध्यान रखें कि अत्यधिक ठंडा पानी भी ना पियें, इससे आपको परेशानी हो सकती है।

प्रेगनेंसी में रोज़ कितना पानी पीना चाहिए?

प्रेगनेंसी में रोज़ 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए, इससे आपका शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और आपको पानी की कमी नहीं होगी। इस अवस्था में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद आवश्यक है।

गर्भवती महिला को पानी की कमी हो तो क्या करे?

यदि गर्भवती महिला को पानी की कमी हो तो ऐसे में आप नारियल पानी का सेवन कर सकती हैं, यह शरीर में हो रही पानी की कमी को पूरा करने में मदद करता है और शरीर को तरावट देता है। किंतु यदि आपके शरीर में पानी की ज्यादा ही कमी है तो डॉक्टर से परामर्श करना ही बेहतर उपाय है क्यूंकि खास तौर पर इस अवस्था में शरीर को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहिए।

प्रेगनेंसी में नारियल पानी किस टाइम पीना चाहिए?

नारियल पानी एक ऐसी ड्रिंक है जो किसी भी वक़्त पी जा सकती है। इसलिए प्रेगनेंसी में नारियल पानी किसी भी टाइम पी सकते हैं। किन्तु खाली पेट नारियल पानी पीने के ज्यादा फायदे हैं।

प्रेगनेंसी में केला खा सकते हैं क्या?

जी हाँ बिलकुल, प्रेगनेंसी में केला खा सकता हैं। इसके कई फायदे और नुकसान हो सकते हैं, इसलिए सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *