न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet ke fayde aur nuksan hindi mei

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet ke fayde aur nuksan hindi mei

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet ke fayde aur nuksan hindi mei

दोस्तों इस लेख में हम न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे। न्यूरोबियोन फोर्ट टेबलेट विटामिन बी12, विटामिन बी1, विटामिन बी6 के तत्वों से भरपूर एक सप्लीमेंट है जो झुनझुनी, सुन्नता और जलन से राहत देने में मदद करता है।

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की मुख्य सामग्री इस प्रकार है- थायमिन नाइट्रेट: 10 mg, राइबोफ्लेविन: 10 mg, पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड: 3 mg, सायनोकोबालामीन: 15 mcg, निकोटिनामाइड: 45 mg, पैंटोथेनिक एसिड कैल्शियम नमक: 50 mg.

न्यूरोबियान फोर्ट विटामिन बी12, विटामिन बी1, विटामिन बी6 के संयोजन से बनी एक टेबलेट है जो आपके तंत्रिका स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से बनाई गयी है जिसके कई तरह से और भी शारीरिक फायदे है। यह टेबलेट विटामिन बी का एक अच्छा स्त्रोत है इसकी मदद से थकान दूर होती है। इस टेबलेट की मदद से तंत्रिका के दर्द से भी छुटकारा मिलता है। (न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान)

इस विटामिन बी टेबलेट का रोज़ाना सेवन बहोत ही फायदेमंद साबित होता है लेकिन इसके सेवन से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले लेना चाहिए ताकि ये मालूम किया जा सके की टेबलेट का डोज कितना और कितने दिनों तक लेना है। जिन लोगों की उम्र ज्यादा है उन लोगों ने भी इस टेबलेट का अच्छा अनुभव किया है क्योकि बढ़ती उम्र में व्यक्ति थोड़े से काम में भी जल्द ही थकान महसूस करने लगता है ऐसे में ये टेबलेट उन लोगों के लिए बहोत असरदार साबित हुई है। (न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान)

बहोत से लोगों का इस टेबलेट के बारे में ये कहना है कि यह टेबलेट प्राइस में बहोत सस्ती है और इसके फायदे बहोत ही ज्यादा है खासतौर से यह टेबलेट आपके शरीर में ऊर्जा डालने का काम करती है साथ ही शरीर में होने वाली कमज़ोरी भी दूर करती है। जोड़ो के दर्द में भी ये टेबलेट काफी फायदेमंद मानी गयी है। कुछ हफ्तों के लगातार सेवन के बाद इसके फायदे देखे जा सकते है। (न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान)

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे और नुकसान | Neurobion forte tablet ke fayde aur nuksan hindi mei
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे (Benefits of Neurobion forte tablet in hindi)-

  • यह टेबलेट विटामिन बी की कमी हो जाने पर लेने से विटामिन बी की कमी को पूरा करती है।
  • जोड़ो के दर्द में काफी असरदार साबित होती है।
  • बढ़ती उम्र में थकान से परेशां लोगों के लिए बेहतरीन ऊर्जा का स्त्रोत है।
  • इससे मानव शरीर के तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।
  • मानसिक तनाव में भी इस टेबलेट को ली जाने की सलाह दी जाती है।
  • प्रतिरक्षा में सुधार के लिए भी यह टेबलेट काफी फायदेमंद है।
  • त्वचा रोग व् बालों की समस्या में भीं यह टेबलेट कारगार है।
  • कमज़ोर पाचन वाले लोगों के लिए भी यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
  • इस टेबलेट के लेने से मांसपेशियों में दर्द से भी छुटकारा मिलता है।

न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के नुकसान (Side effects of Neurobion forte tablet in hindi)-

  • इस टेबलेट के सेवन से पेट सम्बन्धी बीमारी जैसे कब्ज़ व् पेट खराब होने की शिकायत हो सकती है।
  • इस टेबलेट का एक साइड इफ़ेक्ट ये भी है कि इससे शरीर में सूजन हो सकती है।
  • कोई भी व्यक्ति यदि इस टेबलेट के सेवन के दौरान कोई एलर्जेटीक समस्या देखे तो इसको तुरंत बंद कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
  • इस टेबलेट के सेवन से सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है।
  • बार-बार पेशाब आने की शिकायत भी हो सकती है।

न्यूरोबियोन फोर्ट टेबलेट से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण सवाल –

न्यूरोबियान इंजेक्शन क्या काम करता है?

न्यूरोबियान इंजेक्शन भी शरीर में विटामिन बी की कमी को पूरा करता है।

विटामिन बी की कमी से शरीर में क्या होता है?

विटामिन बी की कमी से उल्टी, थकान, कब्ज़, डायरिया, खुरदुरी त्वचा, खराब पाचन, जी मिचलाना, पेट में क्रैंप जैसी आदि समस्या हो सकती है।

विटामिन बी से क्या होता है?

विटामिन बी हमारे शरीर को जीवाणुओं से लड़ने में मदद करता है। विटामिन बी हमारे शरीर के मेटॉबालिज्म को इम्प्रूव करने में सहायक होता है।

इन्हे भी पढ़े – रिवाइटल h कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान | Revital H capsule khane ke fayde aur nuksan hindi mei

विटामिन ई कैप्सूल खाने के फायदे और नुकसान | Vitamin E capsule khane ke fayde aur nuksan hindi mei

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *