नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei
हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए, इसके बारे में। नहाने के बाद बालों का कैसे ख्याल रखें आज हम इसी बारे में चर्चा करेंगे। यदि हम नहाने के बाद बालों में कुछ लगा लेंगे तो इससे बालों को हेल्थी रखने में मदद मिलेगी इसके साथ ही बालों में चमक भी बनी रहेगी। आज कल बाजार में तरह तरह की नई चीजें मिलने लगी हैं, जिनका इस्तेमाल बालों को अच्छा रखने के लिए किया जा सकता है तो आइये जानते हैं नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए इससे पहले हम जान लेते हैं कि नहाने से पहले बालों में क्या लगाए जिससे उनकी सेहत अच्छी बनी रहे। बालों को अच्छे तरह से पोषित करने के लिए तेल बहुत ही जरुरी है, इसे बाल धोने के 1 से 2 घंटे पहले बालों में लगाने से यह बालों को अच्छे तरह से पोषित करता हैं। यदि आप तेल को हल्का कुनकुना गर्म करके बालों की जड़ों में मालिश करेंगे तो यह बालों को काफी फायदा पहुंचाएगा। तेल लगाने से बाल धोने के बाद कम रुखे लगेंगे। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)

नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए –
1. लीव इन कंडीशनर –
कंडीशनर बालों को रुखे सूखे बालों को अच्छे से नमी प्रदान करने में पूर्ण रुप से कारगर होता हैं। आम तौर पर शैम्पू के बाद कंडीशनर लगा कर, थोड़े देर बाद कंडीशनर को धो लिया जाता है। किन्तु आज कल बाजार में लीव इन कंडीशनर भी आ गए हैं, जिनका इस्तेमाल करने से लम्बे समय तक बालों में नमी बनी रहती है और वह रुखे नहीं रहते हैं। लीव इन कंडीशनर बालों को धोने के तुरंत बाद गीले बालों में ही लगाना चाहिए। बालों को सेक्शन करके लीव इन कंडीशनर को हथेली में लेकर बालों में लगाएं। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
2. लीव इन हेयर मास्क –
लीव इन कंडीशनर की तरह ही लीव इन हेयर मास्क भी बालों पर लगा कर छोड़ सकते हैं। बालों को शैम्पू से धोने के बाद लीव इन हेयर मास्क को दूसरे हेयर मास्क की तरह ना धो कर बालों पर लगा रहने दे सकते हैं। लीव इन हेयर मास्क बालों को एक्स्ट्रा नरिशमेंट देकर, डैमेज बालों को ठीक करने में मदद करते हैं। सभी प्रकार के बालों पर लीव इन हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
3. सीरम –
यदि आपके बाल जल्दी नहीं सुलझते हैं या बहुत अधिक घने होने के कारण आपको बाल सुलझाने में परेशानी होती है, तो नहाने के बाद बालों पर सीरम का इस्तेमाल करने से आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे। सीरम बालों को चमक देने के साथ साथ बालों को सुलझाने में मदद करता है। बाल धोने के बाद हलके गीले बालों पर सीरम लगाएं। घुंघराले बालों वाले लोगों को सीरम का इस्तेमाल करके ही बाल सुलझाने चाहिए। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
4. क्रीम –
यदि आपके बाल धोने के बाद बहुत ज्यादा ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं तो नहाने के बाद बालों में क्रीम लगाइये। जी हाँ, अब बाजार में बालों की भी क्रीम उपलब्ध है। यह बालों को लम्बे समय तक ड्राई और फ्रिज़ी होने से बचाती है, इसके साथ ही क्रीम लगाने से बाल सुंदर और हेल्थी दिखाई देते हैं। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
5. जेल/मूस(MOUSSE)-
यदि आप बालों को स्टाइल करने का सोच रहे हैं, तो नहाने के बाद बालों में जेल या मूस का इस्तेमाल करें। यह दोनों ही बालों को होल्ड करने यानि जैसी बाल आपने बनाये हैं उन्हें वैसे ही बनाये रखने में मदद करते हैं। जहां एक ओर जेल बालों के ऊपर एक कास्ट बना कर यानि कोटिंग करके लम्बे समय तक उन्हें एक जैसा बनाये रखता है, वहीं दूसरी ओर मूस बालों के ऊपर कोटिंग न बना कर उन्हें हल्का रखते हुए ही उन्हें लंबे समय तक एक जैसा बनाये रखता हैं। इसके साथ ही मूस बालों को वॉल्यूम यानि घनापन देने में भी कारगर होते है। (नहाने के बाद बालों में क्या लगाना चाहिए | Nahane ke baad baalon mei kya lgana chahiye hindi mei)
यह भी पढ़ें –
पुरुषों के बालों को घना करने का तरीका https://beautyguruji.com/purushon-ke-baalon-ko-ghana-hindi-mei/
इन बातों का भी रखें ख्याल –
- बालों को धोने के तुरंत बाद न सुलझाए, क्यूंकि गीले बाल ज्यादा टूटते हैं।
- बालों को सुलझाते वक़्त नीचे के बालों से शुरुवात करें, इससे बाल कम टूटेंगे।
- कोई भी प्रोडक्ट बालों में लगाने से पहले उसे अच्छे तरह से परख लें।
- बालों को सूखने के लिए नरम टॉवल या पुरानी टी शर्ट का उपयोग करें।
- बालों को धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का उपयोग न करें।
सोर्स वेबसाइट –
https://www.onlymyhealth.com/what-to-apply-on-hair-after-bathing-in-hindi-1671800230
https://navbharattimes.indiatimes.com/web-stories/beauty/what-to-apply-on-hair-after-wash/photoshow/96474627.cms
इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
नहाते समय मैं अपने बालों पर क्या लगा सकती हूँ?
नहाते समय बालों पर शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाया जा सकता है।
नहाने के बाद बालों में कंघी कब करें?
नहाने के बाद बालों को अच्छे तरह से सूखा लें उसके बाद ही कंघी करें, क्यूंकि गीले बालों पर कंघी करने से बाल ज्यादा टूटते हैं।
हफ्ते में कितनी बार बालों में तेल लगाना चाहिए?
हफ्ते में आप जब भी बालों को धोये उससे एक रात पहले या 2 -3 घंटे पहले बालों में तेल लगाना चाहिए।
बालों को मुलायम कैसे करें?
मुलायम बाल पाने के लिए आप बालों पर कई तरह के हेयर मास्क जैसे अंडा, एलोवेरा, चिया सीड्स, फ्लैक्ससीड्स जेल, दही, केला, चावल का पानी आदि लगा सकते हैं। इसके साथ ही बाल धोने के पहले उनमे तेल की मालिश जरुर करें, इससे धोने के बाद बाल भी मुलायम रहते हैं।
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।