गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान और समस्त जानकारी हिंदी में | Good Health Capsules Ke Fayde, Nuksan Aur Samast Jankari Hindi Mei

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान और समस्त जानकारी हिंदी में | Good Health Capsules Ke Fayde, Nuksan Aur Samast Jankari Hindi Mei

Table of Contents

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान और समस्त जानकारी हिंदी में | Good Health Capsules Ke Fayde, Nuksan Aur Samast Jankari Hindi Mei

गुड हेल्थ कैप्सूल के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा, यह कैप्सूल वजन बढ़ाने, खून बढ़ाने, भूख बढ़ाने के लिए लिया जाता है, इसके साथ ही यह लिवर संबंधित रोगों को ठीक करने का दावा भी करता है। इस लेख में हम गुड हेल्थ कैप्सूल से जुड़ी कई जानकारियां जैसे इसके फायदे, नुकसान और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां हम आपको देने वाले हैं, ताकि आपके मन में किसी भी तरह की कोई शंका न रहे। फिर भी कोई भी दवाई लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान और समस्त जानकारी हिंदी में | Good Health Capsules Ke Fayde, Nuksan Aur Samast Jankari Hindi Mei

गुड हेल्थ कैप्सूल क्या है –

गुड हेल्थ कैप्सूल एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा है, जिसे डॉक्टर बिस्वास हेल्थवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह वजन बढ़ाने, भूख बढ़ाने एवं लिवर संबंधी रोगों को दूर करने में कारगर है। यह दवाई कैप्सूल के फॉर्म में मिलती है, इसके साथ ही इसका सिरप भी बाज़ार में उपलब्ध है। आप फोटो के नीचे दिए गए चेक प्राइज बटन को क्लिक करके इसकी कीमत देख सकते हैं।

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे बना –

गुड हेल्थ कैप्सूल को कई तरह की लाभदायक औषधियां जैसे अश्वगंधा, अनंतमूल, अंगूर, शतावरी, गोखरू, बंग, शिलाजीत, आमलकी, जटामाशी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी इत्यादि को मिला कर बनाया गया है। इन सभी औषधियों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचते हैं।

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए –

गुड हेल्थ कैप्सूल की एक 50 ग्राम की डिब्बी में 50 कैप्सूल आते हैं, आप इस कैप्सूल को सुबह शाम खाने के थोड़े देर बाद पानी के साथ ले सकते हैं। कैप्सूल तो अपना काम करेगा ही साथ में यदि आप अपने खाने पीने का भी ख्याल रखेंगे यानि यदि आप संतुलित आहार लेंगे इसके साथ तो आपको अपने शरीर में जल्दी फायदा देखने को मिलेगा।

गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे –

  • गुड हेल्थ कैप्सूल में मौजूद अश्वगंधा, ब्राह्मी और शिलाजित शरीर को जल्दी थकने से बचाते हैं, इसके साथ ही शरीर की कमजोरी को भी दूर करते हैं।
  • गुड हेल्थ कैप्सूल पाचन क्रिया अच्छी करने में मददगार होता है, यह भोजन को अच्छे से पचाने में सहायता करता है ।
  • भोजन को पचाने में मदद करने के साथ ही यह कैप्सूल भूख बढ़ने में भी सहायक है, क्योंकि यदि भोजन अच्छे से पचेगा तो भूख भी स्वतः ही लगेगी।
  • गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा भी बढ़ती है, क्योंकि यह रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करता है।
  • गुड हेल्थ कैप्सूल का नियमित सेवन करने से लिवर संबंधी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है।
  • यदि आप वजन बढ़ाना चाहते हैं और बॉडी बनाना चाहते हैं तो यह कैप्सूल आपके लिये फ़ायदेमंद हो सकता है।

गुड हेल्थ कैप्सूल के नुकसान –

  • यदि आप लगातार इस कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं और फिर आप इसे लेना बंद करना चाहते हैं तो एक दम से इसका सेवन बंद करने से आपको समस्या हो सकती है, इसलिए धीरे धीरे इसका सेवन करना कम करें और फिर पूरी तरह बंद कर सकते हैं।
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से चेहरे पर पिम्पल की समस्या हो सकती है।
  • गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को गुड हेल्थ कैप्सूल सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

गुड हेल्थ कैप्सूल से जुड़ी जरुरी खबर –

स्टेरॉयड बढ़ने की वजह से घातक हो सकती है यह कैप्सूल

गुड हेल्थ कैप्सूल से जुड़ी अन्य खबर

यह भी पढ़ें –

गर्भ निरोधक टेबलेट के नुकसान

ग्लुकोन डी के फायदे और नुकसान

गामा ओरिजिनल के फायदे और नुकसान हिंदी में

इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

गुड हेल्थ कैप्सूल कितने दिन तक खाना चाहिए?

गुड हेल्थ कैप्सूल का सेवन आप अपने अनुसार कर सकते हैं, यदि आपकी समस्या ठीक हो गयी है, तो आप इसे लेना बंद कर सकते हैं। यदि आप लगातार इस कैप्सूल का सेवन कर रहे हैं और फिर आप इसे लेना बंद करना चाहते हैं तो एक दम से इसका सेवन बंद करने से आपको समस्या हो सकती है, इसलिए धीरे धीरे इसका सेवन करना कम करें और फिर पूरी तरह बंद कर सकते हैं।

गुड हेल्थ कैप्सूल कितने दिन में असर करता है?

नियमित रुप से गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से यह थोड़े हफ्तों में ही असर दिखाने लगता है।

गुड हेल्थ कितने उम्र के लोग खा सकते हैं?

गुड हेल्थ कैप्सूल वयस्क लोग खा सकते हैं।

क्या गुड हेल्थ कैप्सूल वजन बढ़ाने के लिए अच्छा है?

जी हाँ गुड हेल्थ कैप्सूल खाने से वजन बढ़ता है, किन्तु इसे खाने के साथ संतुलित आहार लेने पर भी ध्यान दें।

निष्कर्ष –

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और गुड हेल्थ कैप्सूल के फायदे, नुकसान इससे जुड़ी समस्त जानकारियां हम आपको दे पाए होंगे। फिर भी यदि आपको कोई सवाल है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *