घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei

Table of Contents

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei

हेलो प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें (Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein) के बारे में। घुंघराले बाल यानि घुमावदार, मुड़ी मुड़ी सी ज़ुल्फ़ें जो देखने में तो अच्छी लगती है किन्तु इसे मैनेज करना यानि संभालना उतना ही मुश्किल होता है। इसके साथ ही घुंघराले बालों की हेयर स्टाइल्स के ऑप्शन्स भी काफी कम होते हैं, यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने घुंघराले बालों को सीधा करना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें? (घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei)

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें | Ghunghrale baalon ko seedha kaise karein hindi mei –

घुंघराले बालों को सीधा करें स्ट्रेटनर से –

  • स्ट्रेटनर मशीन से बालों को सीधा करने से पहले बालों को कंडीशनर करने से यह अच्छे से सीधे होते हैं और दिखने में भी मुलायम लगते हैं, इसलिए सबसे पहले बालों को अच्छे तरह से कंडीशनर कर लीजिये।
  • कंडीशनर करने के बाद बालों को अच्छे से सूखा लीजिये, क्यूंकि हल्के से गीले बालों को भी सीधे करने में परेशानी आती है।
  • बाल सूखाते वक़्त आप बालों में मनपसंद सीरम भी लगा सकते हैं, इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और बालों पर चमक भी आती है।
  • अच्छे से सूखने के बाद बालों को कंघे की मदद से सुलझा लीजिये।
  • अब बालों पर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाइये, इससे बालों को मशीन की गर्मी यानि हीट से जलने से बचाया जा सकता है। हीट प्रोटेक्शन लगाने से बाल कम डैमेज होते हैं।
  • अब सबसे पहले बालों को 2 हिस्सों में बाँट लीजिये और एक हिस्से को क्लिप की सहायता से बांध लीजिये।
  • बालों के दूसरे हिस्से में से सबसे पहले आगे की ओर से यानि माथे की तरफ से बालों के छोटे हिस्से को अलग करके कंघी करें।
  • अब बालों के इस छोटे हिस्से को मशीन के बीच में लगाकर हल्के हाथ से नीचे की ओर लाइए।
  • यह प्रक्रिया 2 से 3 बार करिये, जब तक आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिल जाते।
  • इसी तरह बालों के छोटे छोटे हिस्से करके इन्हे अच्छे से सीधा किया जा सकता है।
  • आप स्ट्रेटनर मशीन के टेम्परेचर यानि तापमान को अपने बालों के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

घुंघराले बाल सीधा करें बिना हीट के/ बिना जलाये बाल सीधे करें –

जी हाँ, बालों को बिना हीट यानि बिना जलाये भी सीधा किया जा सकता है। इसके कई फायदे हैं सबसे पहले तो बालों को बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचता और बिजली की भी बचत हो जाती है। तो आइये जानते हैं घुंघराले बाल सीधा करें बिना हीट के/ बिना जलाये बाल सीधे करें –

  • बिना जलाये बालों को सीधा करने से पहले बालों को कंडीशनर करने से यह अच्छे से सीधे होते हैं और दिखने में भी मुलायम लगते हैं, इसलिए सबसे पहले बालों को अच्छे तरह से कंडीशनर कर लीजिये।
  • इसके बाद गीले बालों पर सीरम लगा लीजिये।
  • बालों पर सीरम लगाने के बाद इन्हे कंघी की मदद से सुलझा लीजिये।
  • अब सुलझे हुए गीले बालों पर ही हलके हाथों से पर्याप्त मात्रा में एलोवेरा जेल लगाइये।
  • बालों में एलोवेरा जेल लगाने के बाद बालों को बीच में से मांग निकल कर 2 हिस्सों में बांटिए।
  • अब बालों के दाएं हिस्से में से माथे की तरफ से बालों का एक छोटा हिस्सा लेकर कंघी से सीधा करें।
  • अब बालों के इस छोटे हिस्से को बचे हुए सारे बालों के नीचे से निकाल कर बालों के बाएं हिस्से की ओर ले जा कर क्लिप की सहायता से लगा दीजिये।
  • इसी तरह अब बाएं हिस्से में से बालों का छोटा हिस्सा लें और सभी बालों के नीचे से ले जाते हुए दाएं हिस्से की तरफ ले जा कर क्लिप से लगा दें।
  • सभी बालों के साथ यही प्रक्रिया करेंगे।
  • अंत में जब सारे बाल क्लिप से बंध जाएंगे तो हमें सिर को एक नरम कपडे से ढँक कर बांध लेना हैं।
  • 3-4 घंटे बाद जब हम बाल खोलेंगे तो यह नरम और सीधे हो जाएंगे।
  • ध्यान रहे बालों को क्लिप से बांधने की प्रक्रिया के दौरान बाल हल्के गीले रहने चाहिए।

प्राकृतिक तरीके से घुंघराले बालों को मुलायम बनाने का तरीका –

1. एलोवेरा जेल –

यह तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा बालों के लिए कितना अच्छा होता है, यह ना केवल बालों को मजबूत करता है बल्कि इसके साथ साथ इसमें मौजूद विटामिन A, C और विटामिन E बालों को चमक भी देते हैं और नरम बनाते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए इसका जेल सीधे बालों पर लगाया जा सकता है। 1-2 घंटे बालों पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

2. फ्लेक्ससीड जेल (अलसी के बीज का जेल) –

फ्लेक्ससीड जेल भी बालों के लिए वरदान है, खासतौर पर घुंघराले बालों के लिए। यह कई तरह के पोषक तत्वों जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन E आदि से भरपूर होता है। बालों पर फ्लेक्ससीड जेल का इस्तेमाल करने से बाल फ्रीज़ी नहीं रहते यानी बाल नरम और मुलायम हो जाते हैं। घर पर फ्लेक्ससीड जेल बनाने के लिए फ्लेक्ससीड (अलसी) को पानी में तब तक उबालिये जब तक जेल जैसी कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती, इसके बाद इस मिश्रण को छान कर जेल अलग कर लीजिये। इसे बालों पर सीधा लगाया जा सकता है। 1-2 घंटे बालों पर जेल लगाने के बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

3. काली मिट्टी –

जी हाँ, आपको जान कर हैरानी होगी की काली मिट्टी से भी बालों को मुलायम किया जा सकता है। काली मिट्टी में कई तरह के पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम और आयरन मौजूद होते हैं। यह बालों के लिए बहुत लाभदायक पोषक तत्व हैं, मैग्नीशियम बालों के फॉलिकल्स को बेहतर बनाते हैं। काली मिट्टी इतनी लाभकारी है कि इसके पहले उपयोग से ही बाल मुलायम होने शुरू हो जाते हैं। बालों पर काली मिट्टी का इस्तेमाल करने के लिए इसे शैम्पू की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही इसका हेयर पैक बना कर भी लगाया जा सकता है।

4. अंडा –

अंडे के पोषक तत्वों के बारे में तो हम सभी जानते हैं। इसमें मौजूद फैट लेसेथन बालों को नरिश करता है। अंडा बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में कारगर है। बालों पर अंडे का इस्तेमाल करने के लिए इसका हेयर पैक बना कर किया जा सकता है। अंडे का सेवन करने से भी यह शरीर को फायदा पहुंचाता है।

5. मेथीदाना –

मेथीदाना जिन्हे मेथी के बीज भी कहा जा सकता है, यह भी बालों के लिए लाभकारी होते है। मेथीदाना में आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसी वजह से बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और खूबसूरत बनते हैं। सुंदरता के साथ साथ यह बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करने में मदद करता है। मेथीदाने का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए इसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाया जा सकता है।

6. चावल –

चावल के पानी का इस्तेमाल बरसों से बालों पर किया जा रहा है। इसमें मौजूद इनोसिटोल बालों पर परत बनता है, जिससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं। इसके साथ ही इसमें एमिनो एसिड भी पाया जाता है, जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें –

घुंघराले बाल का कारण – https://beautyguruji.com/ghunghrale-baal-ka-karan-hindi-mei/
बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें – https://beautyguruji.com/bina-machine-ghunghrale-baal-kaise-karein-hindi-mei/

घुंघराले बालों से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

घुंघराले बालों को सही कैसे करें?

घुंघराले बालों को सही करने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।इसके साथ ही घरेलू उपाय अपना कर भी बालों को सीधा किया जा सकता है।

घुंघराले बालों के लिए क्या अच्छा है?

घुंघराले बालों के लिए कई तरह के घरेलू उपाय जैसे एलोवेरा जेल, फ्लेक्ससीड जेल, काली मिट्टी, अंडा, मेथीदाना, चावल आदि अच्छे हैं। इनका विवरण ऊपर लेख में दिया गया है।

घुंघराले बालों में कौन सा तेल लगाएं?

घुंघराले बालों के लिए कोकोनट आयल, कैस्टर आयल, आर्गन आयल, ओलिव आयल और फ़ेन्यूग्रीक आयल अच्छे होते हैं।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *