घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei

घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei

घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei

हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में घुंघराले बाल का कारण (Ghunghrale baal ka karan hindi mei) के बारे में जानेंगे। घुंघराले बाल यानि गोल – गोल, मुड़ी हुई घुमावदार ज़ुल्फ़ें। घुंघराले बाल देखने में बहुत आकर्षित लगते हैं, आपके बालों की लम्बाई चाहे कुछ भी हो घुंघराले बाल हर किसी पर सूट करते हैं। जिन लोगों के बाल सीधे होते हैं, उन्हें घुंघराले बालों की चाह कुछ ज्यादा ही होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि घुंघराले बाल का कारण असल में होता क्या है। तो चलिए आज जानते हैं घुंघराले बाल का कारण(घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei)

घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei

घुंघराले बाल का कारण

बालों को मुख्य रुप से दो भागों में बांटा जा सकता हैं। एक जो काले हमें ऊपर से दिखाई देते हैं और एक जो जड़ के अंदर हिस्सा होता है, जिसे फॉलिकल भी कहा जाता है। यही फॉलिकल बालों के बनने के जिम्मेदार होते हैं। बालों का टेक्सचर यानि बनावट, बालों की लम्बाई, बालों की ग्रोथ इसी फॉलिकल पर निर्भर करती हैं, तो जाहिर है घुंघराले बालों का होना भी इस फॉलिकल में पाए जाने वाले कुछ अलग तत्व होंगे। एक स्टडी में देखा गया कि कर्ली यानि घुंघराले बालों और सीधे बालों का कम्पोजीशन भी अलग अलग होता है। (घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei)

Genes (जीन) –

घुंघराले बाल एक ऑटोसोमल डोमिनेंट ट्रेट (autosomal dominant trait) के होते हैं, इसका मतलब यह है कि जिन द्वारा बच्चों में आने की इसकी संभावना ज्यादा होती है। दूसरे शब्दों में समझे तो यदि माता पिता दोनों में से किसी एक के भी बाल घुंघराले हैं तो बच्चे के बाल भी घुंघराले होने की संभावनाएं बढ़ जाती है, ऐसे अवसर पर कभी कभी ऐसा भी होता है की बच्चे के बाल थोड़े घुमावदार और थोड़े सीधे हों। यह जीन केराटीन स्ट्रक्चर के लिए जिम्मेदार होते हैं, इसलिए बालों की बनावट में इनकी खास भूमिका होती है। (घुंघराले बाल का कारण | Ghunghrale baal ka karan hindi mei)

घुंघराले बालों के कारण के साथ साथ यह भी जान लेते हैं कि प्राकृतिक तरीके से घुंघराले बालों को मुलायम बनाने का तरीका क्या क्या हैं –

1. एलोवेरा जेल –

यह तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा बालों के लिए कितना अच्छा होता है, यह ना केवल बालों को मजबूत करता है बल्कि इसके साथ साथ इसमें मौजूद विटामिन A, C और विटामिन E बालों को चमक भी देते हैं और नरम बनाते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए इसका जेल सीधे बालों पर लगाया जा सकता है। 1-2 घंटे बालों पर एलोवेरा जेल लगाने के बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

2. फ्लेक्ससीड जेल (अलसी के बीज का जेल) –

फ्लेक्ससीड जेल भी बालों के लिए वरदान है, खासतौर पर घुंघराले बालों के लिए। यह कई तरह के पोषक तत्वों जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन E आदि से भरपूर होता है। बालों पर फ्लेक्ससीड जेल का इस्तेमाल करने से बाल फ्रीज़ी नहीं रहते यानी बाल नरम और मुलायम हो जाते हैं। घर पर फ्लेक्ससीड जेल बनाने के लिए फ्लेक्ससीड (अलसी) को पानी में तब तक उबालिये जब तक जेल जैसी कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती, इसके बाद इस मिश्रण को छान कर जेल अलग कर लीजिये। इसे बालों पर सीधा लगाया जा सकता है। 1-2 घंटे बालों पर जेल लगाने के बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

3. काली मिट्टी –

जी हाँ, आपको जान कर हैरानी होगी की काली मिट्टी से भी बालों को मुलायम किया जा सकता है। काली मिट्टी में कई तरह के पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम और आयरन मौजूद होते हैं। यह बालों के लिए बहुत लाभदायक पोषक तत्व हैं, मैग्नीशियम बालों के फॉलिकल्स को बेहतर बनाते हैं। काली मिट्टी इतनी लाभकारी है कि इसके पहले उपयोग से ही बाल मुलायम होने शुरू हो जाते हैं। बालों पर काली मिट्टी का इस्तेमाल करने के लिए इसे शैम्पू की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही इसका हेयर पैक बना कर भी लगाया जा सकता है।

4. अंडा –

अंडे के पोषक तत्वों के बारे में तो हम सभी जानते हैं। इसमें मौजूद फैट लेसेथन बालों को नरिश करता है। अंडा बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में कारगर है। बालों पर अंडे का इस्तेमाल करने के लिए इसका हेयर पैक बना कर किया जा सकता है। अंडे का सेवन करने से भी यह शरीर को फायदा पहुंचाता है।

5. मेथीदाना –

मेथीदाना जिन्हे मेथी के बीज भी कहा जा सकता है, यह भी बालों के लिए लाभकारी होते है। मेथीदाना में आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसी वजह से बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और खूबसूरत बनते हैं। सुंदरता के साथ साथ यह बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करने में मदद करता है। मेथीदाने का इस्तेमाल बालों पर करने के लिए इसका पेस्ट बना कर बालों पर लगाया जा सकता है।

6. चावल –

चावल के पानी का इस्तेमाल बरसों से बालों पर किया जा रहा है। इसमें मौजूद इनोसिटोल बालों पर परत बनता है, जिससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं। इसके साथ ही इसमें एमिनो एसिड भी पाया जाता है, जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाने में सहायक होता है।

यह भी पढ़ें –

बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें https://beautyguruji.com/bina-machine-ghunghrale-baal-kaise-karein-hindi-mei/

घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें बिना गर्म किये https://beautyguruji.com/ghunghrale-baalon-ko-seedha-kaise-karein-hindi-mei/

घुंघराले बालों से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

घर पर घुंघराले बाल कैसे करें?

घर पर घुंघराले बाल करने के लिए आप क्लिप्स, हेयरबैंड, टी शर्ट, रोलर्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या मैं अपने घुंघराले बाल रोज़ धो सकती हूँ?

बालों को रोज़ रोज़ धोने से उनके अंदर की नमी खत्म हो सकती है।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *