गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei

गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei

गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei

हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में गर्मियों में पहनने वाले कपड़े (Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei) के बारे में बात करेंगे। गर्मी यानि पसीने वाला मौसम, जहां एक ओर इस मौसम में सिर्फ ठंडा खाने का ही दिल करता है वहीँ दूसरी ओर कम्फी कपड़े पहनना अच्छा लगता है। गर्मियों का यह मौसम चिलचिलाती धूप के साथ कई तरह की स्किन प्रोब्लम्स को भी साथ लाता है, इसी वजह से यह यह सुनिश्चित करना बेहद जरुरी है की गर्मियों में पहनने वाले कपड़े कौन से होने चाहिए। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में पहनने वाले कपड़े के बारे में। (गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei)

गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei

गर्मियों में पहनने वाले कपड़े (Clothes to wear in summer in hindi) –

1. सूती/कॉटन (Cotton)-

गर्मियों में पहनने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, कॉटन यानि सूती कपड़े। यह काफी हल्के होते हैं। सूती कपड़ों को ऐसे बनाया जाता है कि इसे पहनने से शरीर को अच्छे से बाहर की हवा लगती है। इसलिए कॉटन यानि सूती कपड़ो का इस्तेमाल गर्मी में करने से शरीर की सेहत को काफी फायदा मिलता है। कॉटन यानि सूती कपड़ों की खासियत है कि यह पतले होने के कारण सूख भी जल्दी जाते हैं। इसे गर्मियों का फैब्रिक भी कहा जाता है। (गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei)

2. हल्के रंग –

बहुत कम लोग जानते हैं कि गहरे रंग के कपड़े ज्यादा गर्मी अवशोषित करते हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए ताकि यह कम गर्मी अवशोषित करें और शरीर को ठंडा रखें। आपने देखा भी होगा की गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़ों का फैशन ज्यादा रहता हैं। हल्के रंगों में आप हल्का पीला, हल्का आसमानी, सफ़ेद, पीच आदि रंगों के कपड़े पहन सकते हैं। (गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei)

3. ढीले कपड़े –

ढीले और कम्फी कपड़े गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेहतर होते हैं। इस तरह के ब्रीदएबल कपड़े शरीर को आराम दते हैं। टाइट कपड़े पहनने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं रहता है, ठीक इसके विपरीत ढीले कपड़े पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया रहता है। गर्मियों में त्वचा संबंधी कई परेशानिया हो सकती है जैसे दाद, खाज और खुजली, ढीले कपड़े पहनने से इन परेशानियों से बचा जा सकता है। ढीले कपड़ों में त्वचा को पर्याप्त हवा मिलती है और पसीना भी जल्दी सूखता है। (गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei)

4. समरकोट (Summercoat) –

जिस तरह बारिश में पानी से बचने के लिए रेनकोट पहना जाता है, ठीक उसी तरह गर्मियों का रेनकोट है, समरकोट। जी हाँ, समरकोट पहनने से धूप से बचा जा सकता हैं। यदि आप कही बाहर गर्मी में जा रहे हैं तो कपड़ों के ऊपर समरकोट पहनें यह आपको धूप से जलने से बचाएगा और शरीर को ठंडा रखने में मदद करेगा। (गर्मियों में पहनने वाले कपड़े | Garmiyon mei pehnane wale kapde hindi mei)

यह भी पढ़ें –

गर्मियों में घड़े का जल ठंडा क्यों हो जाता है https://beautyguruji.com/garmiyon-mei-ghade-ka-jal-thanda-kyon-hota-hai/

सनस्क्रीन के फायदे और नुकसान हिंदी में https://beautyguruji.com/sunscreen-ke-fayde-aur-nuksan-hindi-mei/

इसी लेख से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

गर्मियों में हम कौन से कपड़े पहनते हैं?

गर्मियों में हमें सूती यानि कॉटन के कपड़े पहनना चाहिए।

किस तरह के कपड़े हमें कूल रखते हैं?

ढीले और सूती कपड़े पहनने से शरीर ठंडा रहता हैं।

गर्मी की धूप में क्या पहनती हो?

गर्मी की धूप में समरकोट पहन कर ही बाहर निकलना चाहिए।

गर्मियों में हमें सूती कपड़े क्यों पहनना चाहिए?

गर्मियों में पहनने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, कॉटन यानि सूती कपड़े। यह काफी हल्के होते हैं। सूती कपड़ों को ऐसे बनाया जाता है कि इसे पहनने से शरीर को अच्छे से बाहर की हवा लगती है। इसलिए कॉटन यानि सूती कपड़ो का इस्तेमाल गर्मी में करने से शरीर की सेहत को काफी फायदा मिलता है। कॉटन यानि सूती कपड़ों की खासियत है कि यह पतले होने के कारण सूख भी जल्दी जाते हैं। इसे गर्मियों का फैब्रिक भी कहा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *