धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei
हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें (Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei), इस के बारे में। गर्मियों का मौसम त्वचा के लिए खास अच्छा नहीं होता है, इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। त्वचा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अच्छी त्वचा न केवल सुंदरता बढ़ाती है बल्कि आत्मविश्वास देने में भी काफी सहायक होती है। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
कई बार हम जब बिना सनस्क्रीन लगाएं घर से बाहर निकल जाते हैं, जिसके बाद धूप से त्वचा बहुत काली पड़ जाती है। ऐसे में हमे दुविधा होती है कि इसे ठीक कैसे किया जाए। इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें। हमारे घर में ऐसी कई चीजें हैं जिनका उपयोग करके हम अपनी इस समस्या से पूरी तरह से निजात पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें (Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei) (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें –
1. कॉफ़ी स्क्रब –
कॉफ़ी का इस्तेमाल कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। इसमें एक्सफोलिएट गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स को निकल कर त्वचा की रंगत अच्छी करने में मदद करते हैं। कॉफ़ी में मौजूद कैफीन और क्लोरोजेनिक एसिड त्वचा को कई सारी परेशानियों से बचाते हैं। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए कॉफ़ी स्क्रब का उपयोग –
कॉफ़ी का उपयोग शरीर पर करने का सबसे बेहतर तरीका है, इसका स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करना। कॉफ़ी के बॉडी स्क्रब बाजार में भी उपलब्ध होते हैं, और आप इन्हे घर पर भी बना सकते हैं। घर पर कॉफ़ी का स्क्रब बनाने के लिए कॉफ़ी पाउडर को नारियल तेल के साथ मिला कर पेस्ट की तरह तैयार करके धूप से काली हुई त्वचा पर लगाएं और हलके हाथों से रगडें और थोड़े देर रगड़ने के बाद सादे पानी से शरीर को धो लें। कॉफी का इस्तेमाल शहद, निम्बू का रस इत्यादि चीजों के साथ भी किया जा सकता है। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


2. गेंहू चावल स्क्रब –
आज कल चावल कोरियाई स्किन केयर में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, और कई लोग इस महंगे उत्पाद के प्रति आकर्षित भी होते जा रहे हैं। चावल में एक्सफोलिएट प्रॉपर्टी पायी जाती है, यह खराब त्वचा को निकलने में मदद करता हैं। इसके साथ ही त्वचा की रंगत को हल्का करने में भी कारगर है। इसके साथ ही गेंहू में भी कई तरह की ऐसी प्रॉपर्टी होती है, जो त्वचा के लिए काफी अच्छी होती है (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए गेंहू चावल का उपयोग –
गेंहू और चावल को धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए गेंहू और चावल दोनों का ही 1 – 1 चम्मच आटा ले लें। अब इसमें गुलाब जल, बेसन और दूध डाल कर पेस्ट जैसी कंसिस्टेंसी तैयार करें। अब इस पेस्ट को धूप से काली हुई त्वचा पर लगा लें और 10 – 15 मिनट बाद हलके हाथों से रगडें और थोड़े देर रगड़ने के बाद सादे पानी से शरीर को धो लें। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


3. बेसन स्क्रब –
बेसन कई सालों से त्वचा की रंगत को अच्छा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें ऐसे कई गुण मौजूद हैं जो त्वचा को अच्छे से साफ़ करके इसकी रंगत को अच्छा करने में कारगर होते हैं। धूप से काली त्वचा को गोरा के लिए बेसन सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है। यह त्वचा में मौजूद मृत कोशिकाओं को हटा कर रंगत हल्का करने का काम करता है, तो आइये जानते हैं धूप से काली त्वचा को गोरा बेसन का उपयोग कैसे करें। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए बेसन का उपयोग –
बेसन का उपयोग पैक या स्क्रब बना कर पूरे शरीर पर किया जा सकता है। इसका पैक हल्दी और गुलाब जल या फिर सिर्फ बेसन और दूध का इस्तेमाल करके भी बनाया जा सकता है। सामग्री को बराबर मात्रा में अच्छे से मिला कर धूप से काली हुई त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर हलके हाथों से रगड़ कर साफ़ कर लें, इससे शरीर पर जमा हुआ मैल और गंदगी अच्छे से साफ़ हो जाएगी और धूप से काली हुई त्वचा को ठीक करने में मदद मिलेगी। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


4. हल्दी पैक –
हल्दी के फायदे तो हम सब ही बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। शादियों में इसका उबटन बना कर दूल्हा दुल्हन को चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एंटीसेप्टिक गुणों से भी भरपूर होती है, जिसका मतलब है कि त्वचा को निखारने के साथ साथ त्वचा को अच्छी सेहत देने में भी कारगर होती है। इसके साथ ही हल्दी का उपयोग कॉस्टमेटिक इंडस्ट्री में भी जोरों शोरों से किया जाता है। हल्दी प्रकार से स्किन लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है। आइये जानते हैं हल्दी का उपयोग धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए हल्दी का उपयोग –
हल्दी का उपयोग शरीर पर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, इसका उबटन बना कर किया जाए। हल्दी का उबटन बनाने के लिए 1/2 कप हल्दी में 1 चम्मच बादाम का तेल और मिश्रण की पेस्ट जैसी कन्सिस्टेन्सी पाने के हिसाब से दूध मिलाएं और अच्छे तरीके से तीनों चीजों को मिला कर एक सार कर लें। अब इस मिश्रण को धूप से काली हुई त्वचा पर लगा लें और 5-10 बाद जब यह अच्छे से सूख जाए तो इसे हाथों से रगड़ कर निकल लें और इसके बाद साफ़ पानी से नहा लें। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा काफी साफ़ हो जाएगी। इस मिश्रण में बादाम के तेल की जगह, नारियल या जैतून का तेल भी मिलाया जा सकता है। इसके साथ ही आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद अनुसार गुलाब जल, नींबू का रस आदि सामग्री मिला सकते हैं। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


5. चंदन –
चंदन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। गर्मियों में यदि आपकी त्वचा पर छोटे- छोटे दाने या रैशेज हो जाते हैं या आपकी त्वचा लाल हो जाती है तो ऐसी स्थिति में चंदन का पेस्ट लगाने पर काफी हद तक आराम मिलता है। धूप से होने वाली टैनिंग में चंदन के पेस्ट का उपयोग करना काफी फायदेमंद होता है क्यूंकि चंदन की तासीर ठंडी होती है। यदि आप प्राकृतिक सौंदर्य चाहते हैं तो ऐसे में चंदन का उपयोग करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। चंदन धूप से जली त्वचा को काफी हद तक आराम देने में सहायक है। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए चंदन का उपयोग –
चंदन का उपयोग पैक बना कर किया जा सकता है। शरीर का कालापन दूर करने के लिए चंदन की लकड़ी या इसके पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं, हालाँकि यदि आप लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह चंदन की ज्यादा शुद्ध फॉर्म हैं। यदि आप चंदन की लड़की का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसे घिसने वाले पत्थर पर गुलाब जल या सादा पानी डाल कर घिस कर पेस्ट बना लें और धूप से काली हुई त्वचा पर लगा लें 10 से 15 मिनट लगाने के बाद इसे ताज़ा पानी से धो लें। यदि आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो इसका पैक गुलाब जल, हल्दी, दूध, चुकुंदर का रस आदि चीजों के साथ मिला कर बनाया जा सकता है। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


6. खीरा ककड़ी –
खीरे की तासीर ठंडी होती है। यह धूप से जली हुई त्वचा को शांत करके बेहद आराम देता है। यह सूखी त्वचा को पर्याप्त नमी यानि हाइड्रेशन देता है। आइये जानते हैं धूप से जली हुई त्वचा को खीरा ककड़ी से कैसे ठीक करें। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)
धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए खीरा ककड़ी का उपयोग –
खीरा ककड़ी का इस्तेमाल धूप से काली हुई त्वचा पर करने के लिए खीरा ककड़ी के रस को गुलाब जल के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को रुई की मदद से जली हुई त्वचा पर लगा लीजिए। 10 – 15 मिनट बाद इसे ताज़ा पानी से धो लें। (धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें | Dhoop se kali twachha ko gora kaise karein hindi mei)


यह भी पढ़ें –
पूरे शरीर को गोरा करने की क्रीम
चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम
इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
धूप में स्किन काली क्यों हो जाती है?
स्किन पर जैसे ही धूप पड़ती है तो स्किन जलने लगती है। शरीर का मैकेनिज्म स्किन को धूप से जलने से बचाने के लिए मेलेनिन का उत्पादन करने लगता है, जिसकी वजह से स्किन काली हो जाती है।
धूप में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
धूप में जाने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरुर लगाएं
सोर्स वेबसाइट –
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/summer-skin-care-home-remedies-for-sun-tan-summer-skin-care-tips-in-hindi-pra-4084478.html
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।