डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान Hindi | Derobin cream ke fayde aur nuksan hindi mei
हेलौ प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान (Derobin cream ke fayde aur nuksan) के बारे में। यह आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या कॉस्टमेटिक जनरल स्टोर पर भी मिल जाती है। इस लेख में हम यही जानेंगे कि डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान क्या क्या है, इस में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, और कैसी स्थिति में लगाना इसे फायदेमंद होता है। डेरोबिन क्रीम का निर्माण यूएसवी लिमिटेड (USV ltd) कंपनी द्वारा किया जाता है। (डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान Hindi)
त्वचा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अच्छी त्वचा न केवल सुंदरता बढ़ाती है बल्कि आत्मविश्वास देने में भी काफी सहायक होती है। आज कल तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में आ गए हैं, जिनका उपयोग करके हम सुंदर तो दिख सकते हैं परन्तु लम्बे समय के लिए यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से त्वचा पर कई समस्याओं का खतरा रहता है, इसी समस्या से निजात पाने के लिए डेरोबिन क्रीम का उपयोग किया जाता है। किन्तु इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। (डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान Hindi)
डेरोबिन क्रीम एक प्रकार का ऑइंटमेंट है। इसमें पाए जाने वाले मुख्य घटक हैं सैलिसाइलिक एसिड, डाइथ्रोनोल और कोल् टार । मुख्य रूप से डेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल त्वचा पर सोरायसिस, डर्मेटाइटिस होने पर डॉक्टर की सलाह पर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसका उपयोग कई तरह के त्वचा के रोगों जैसे खाज खुजली, एक्जिमा, जलन, सूजन, रेडनेस आदि में भी किया जा सकता है।इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें। (डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान Hindi)
जिस प्रकार हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं। उसी प्रकार किसी भी चीज के फायदों के साथ-साथ उसके नुकसान भी होते हैं। डेरोबिन क्रीम के जहां इतने फायदे हैं, वहीं इसका इस्तेमाल करने के कुछ दुष्परिणाम भी हैं। इसे लगाकर धूप में निकलने से स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन के लोगों को भी इससे रिएक्शन हो सकता है। यदि आप गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और उनकी दवाइयां ले रहे हैं तो ऐसे में भी डॉक्टर को बता कर ही यह क्रीम का इस्तेमाल करें। तो चलिए जानते हैं डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान। (डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान Hindi)

डेरोबिन क्रीम के फायदे (Benefits of derobin cream in hindi) –
- खाज खुजली जैसी समस्याओं में भी इसका उपयोग फायदेमंद होता है।
- डेरोबिन क्रीम डर्मेटाइटिस से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।
- सूजन जलन जैसी समस्या में भी इसका उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है।
- त्वचा संबंधी समस्या जैसे सोरायसिस में भी इस क्रीम का उपयोग किया जा सकता है।
- एक्जिमा से छुटकारा दिलाने में भी डेरोबिन क्रीम काफी उपयोगी है।
- संक्रमण की वजह से होने वाले सूजन या रेडनेस में भी इसका उपयोग करने से राहत मिलती है।
डेरोबिन क्रीम के नुकसान (Side effects of derobin cream in hindi) –
- सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
- अधिक मात्रा पर इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से एलर्जी हो सकती है।
- डेरोबिन क्रीम लगाकर धूप में नहीं निकलना चाहिए इससे स्किन एलर्जी हो सकती है।
- गंभीर बीमारी जैसे बीपी, शुगर से पीड़ित लोगों को मोमेट क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
इन क्रीम्स के बारे में भी पढ़े – मोमेट क्रीम के फायदे और नुकसान | Momate cream ke fayde aur nuksan hindi mei
क्लोट्रिमाज़ोल क्रीम के फायदे और नुकसान | Clotrimazole cream ke fayde aur nuksan hindi mei
मेडरमा क्रीम के फायदे और नुकसान | Mederma Cream ke fayde aur nuksan hindi mei
पेनडर्म प्लस क्रीम के फायदे और नुकसान | Panderm plus cream ke fayde aur nuksan hindi mei
एलोसोन क्रीम के फायदे और नुकसान | Elosone cream ke fayde aur nuksan hindi mei
डेरोबिन क्रीम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
डेरोबिन कैसे यूज़ किया जाता है?
डेरोबिन का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें।
डेरोबिन क्रीम लगाने से क्या होता है?
डेरोबिन क्रीम सोरायसिस, डर्मेटाइटिस, खाज खुजली, एक्जिमा, जलन, सूजन, रेडनेस आदि समस्याओं को ठीक करने के लिए लगाया जाता है।
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।