क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान | Clinsol gel ke fayde aur nuksan hindi mei

क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान | Clinsol gel ke fayde aur nuksan hindi mei

क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान | Clinsol gel ke fayde aur nuksan hindi mei

हेलौ प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान के बारे में। यह आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या कॉस्टमेटिक जनरल स्टोर पर भी मिल जाती है। इस लेख में हम यही जानेंगे कि क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान क्या क्या है, इस में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, और कैसी स्थिति में लगाना इसे फायदेमंद होता है। क्लीनसोल जेल का निर्माण लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड (Leeford Healthcare Limited) कंपनी द्वारा किया जाता है। (क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान)

आजकल के वातावरण में पॉल्यूशन बहुत ही ज्यादा है, ऐसे में चेहरे की मुलायम और नाजुक त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। पॉल्यूशन की वजह से त्वचा पर दाग धब्बों का खतरा रहता है और धूल मिट्टी की वजह से भी त्वचा का स्वास्थ्य खराब होता है। इसी प्रकार खानपान और वातावरण की वजह से भी त्वचा को हानि होती है। इन्हीं कुछ समस्याओं का निवारण करने के लिए क्लीनसोल जेल का उपयोग किया जाता है। यह काफी किफायती दामों में मिल जाता है। (क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान)

क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा दिए जाने पर ही किया चाहिए। मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल बैक्टीरियल इन्फेक्शन और त्वचा पर किसी भी तरह के संक्रमण के लिए किया जाता है। इसके साथ ही कील मुहांसों की समस्या में भी इसका उपयोग करना फायदेमंद होता है। यह मुहांसों से होने वाली सूजन को भी ठीक करने में मदद करता है। क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स के लिए भी किया जा सकता है। किसी भी तरह की समस्या में इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल त्वचा को अच्छी तरह से साफ़ करके ही करें और इसका इस्तेमाल करने के बाद जिस हाथ से इसे लगाया है उसे भी अच्छे से धो कर साफ़ करलें। जिस प्रकार हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं। उसी प्रकार किसी भी चीज के फायदों के साथ-साथ उसके नुकसान भी होते हैं। क्लीनसोल जेल के जहां इतने फायदे हैं, वहीं इसका इस्तेमाल करने के कुछ दुष्परिणाम भी हैं। इसे लगाकर धूप में निकलने से स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके साथ ही सेंसिटिव स्किन के लोगों को भी इससे रिएक्शन हो सकता है।

जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित है और उसकी दवाई ले रहे हैं ऐसे लोगों को क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से इसके दुष्परिणाम जैसे स्किन ऐलर्जी, सुखी त्वचा आदि हो सकते हैं। गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी भी एलोपैथिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

क्लीनसोल जेल के फायदे और नुकसान | Clinsol gel ke fayde aur nuksan hindi mei
क्लीनसोल जेल | Clinsol gel

क्लीनसोल जेल के फायदे (Benefits of Clinsol gel in hindi) –

  • क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल बैक्टीरियल इनफेक्शन में फायदेमंद होता है।
  • कील मुहांसों पर इसका इस्तेमाल करने से वह जल्दी ठीक होते हैं।
  • कील मुहांसों की वजह से होने वाली सूजन में भी क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल अच्छा रहता है।
  • ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स की समस्या में भी क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह कील मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में भी सहायक है।

क्लीनसोल जेल के नुकसान (Side effects of Clinsol gel in hindi) –

  • एलर्जीक लोगों को जाहिरी तौर पर इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
  • गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
  • गंभीर बीमारी के लोगों को भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार से इस क्रीम का उपयोग करने के लिए पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इन क्रीम्स के बारे में भी पढ़े – पेनडर्म प्लस क्रीम के फायदे और नुकसान | Panderm plus cream ke fayde aur nuksan hindi mei

मेलाज क्रीम के फायदे और नुकसान | Melas Cream ke fayde aur nuksan hindi mei

क्लीनसोल जेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

क्लीनसोल जेल का उपयोग कैसे करें?

क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर साफ और सूखी त्वचा पर करें।

क्लीनसोल जेल का उपयोग क्या है?

क्लीनसोल जेल का इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन और कील मुहांसों की समस्या के लिए किया जाता है।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *