चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

Table of Contents

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम (Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei), के बारे में। त्वचा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अच्छी त्वचा न केवल सुंदरता बढ़ाती है बल्कि आत्मविश्वास देने में भी काफी सहायक होती है। त्वचा पर होने वाली यह काली छाया मेलेनिन नामक तत्व के ज्यादा उत्पादन के कारण होती है। यदि हमारे चेहरे पर इसका उत्पादन ज्यादा होगा तो चेहरे पर काली छाया जैसा दिखने लगेगा। (चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei)

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

आज कल तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में आ गए हैं, जिनका उपयोग करके हम सुंदर तो दिख सकते हैं परन्तु लम्बे समय के लिए यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कई प्रकार के नेचुरल प्रोडक्ट्स भी आते हैं जो त्वचा को पोषण देने का दावा करते हैं, परन्तु त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। इसके अलावा खान पान की वजह से भी यह परेशानी हो सकती है। (चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei)

इन्हीं कुछ कारणों के वजह से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और कई समस्याओं में से एक काली छाया जैसी समस्या भी हो सकती है। यह चेहरे पर झाइयों जैसी दिखाई पड़ती है और अधिकतर गालों पर ही होती है। इन्हे क्रीम का इस्तेमाल करके काफी हद तक कम किया जा सकता है। आज कल कई तरह की क्रीम यह दावा करती है कि वह चेहरे की काली छाया हटाने में सक्षम है लेकिन आज के इस लेख में हम आपके लाये है कुछ चुनिंदा क्रीम जिन्हे ग्राहकों ने पसंद किया है और अपने रिव्युस में दावा किया है कि यह क्रीम्स काली छाया हटाने में कारगर है। आइये जानते हैं चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम (Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei) (चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei)

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम (Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei) –

1. मामअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम विथ मलबेरी एक्सट्रेक्ट एंड विटामिन C (Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream With Mulberry Extract & Vitamin C) –

मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम विथ मलबेरी एक्सट्रेक्ट एंड विटामिन C (Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream With Mulberry Extract & Vitamin C), यह क्रीम दावा करती है कि यह पूर्ण रुप से टोक्सिन फ्री हैं, टॉक्सिन्स यानि पेराबीन (PARABEN), एसएलएस (SLS), सलफेट इत्यादि। इसे सभी प्रकार की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम के मुख्य घटक बेरीज और विटामिन C है। इस क्रीम पर साफ़ लिखा हुआ है कि इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य ब्लेमिशेस यानि काली छाया(झाइयां) को ठीक करना है।

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

प्रोडक्ट की जानकारी –

ब्रांड मामाअर्थ
कन्सिस्टेन्सीक्रीम
सुगंध सुगंधहीन
डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड हां
रेटिंग 3.9/5

2. द डर्मा को. 2% कोजिक एसिड फेस क्रीम फॉर पिगमेंटेशन (The Derma Co. 2% Kojic Acid Face Cream For Pigmentation) –

द डर्मा को. 2% कोजिक एसिड फेस क्रीम फॉर पिगमेंटेशन (The Derma Co. 2% Kojic Acid Face Cream For Pigmentation), यह क्रीम ग्लायकोलिक एसिड, कोजिक एसिड, हल्दी और विटामिन C से मिल कर बनायीं गयी है। यह क्रीम भी सलफेट और पेराबीन फ्री होने का दावा करता है। इसे पिगमेंटेशन यानि काली छाया को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस क्रीम का दावा है कि इसके 80% ग्राहकों ने कहा है कि इसका इस्तेमाल करके उन्हें फायदा पहुंचा है। इसका इस्तेमाल नार्मल स्किन, एक्ने प्रोन स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग कर सकते हैं।

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

प्रोडक्ट की जानकारी –

ब्रांड द डर्मा को
कन्सिस्टेन्सीक्रीम
सुगंध सुगंधहीन
डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड हां
रेटिंग 3.7/5

3. रेक्विल स्किन रेडियंस क्रीम (Re’equil Skin Radiance Cream) –

रेक्विल स्किन रेडियंस क्रीम (Re’equil Skin Radiance Cream), यह क्रीम काली छाया को साफ़ करने के साथ साथ बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करने का दावा करती है। यह सोडियम लोरल, सिलिकॉन और सलफेट फ्री क्रीम है। इसका दावा है कि यह क्रीम मेलेनिन तत्व को संतुलित करके झाइयों यानि काली छाया को कम करने में मदद करता है। इसे सभी प्रकार की त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, किन्तु एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए यह काफी बेहतर है।

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

प्रोडक्ट की जानकारी –

ब्रांड रेक्विल
कन्सिस्टेन्सीक्रीम
सुगंध माइल्ड खुशबू
डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड हां
रेटिंग 3.7/5

4. जोवीस हर्बल एंटी ब्लेमिश पिगमेंटेशन फेस क्रीम (Jovees Herbal Anti Blemish Pigmentation Face Cream) –

जोवीस हर्बल एंटी ब्लेमिश पिगमेंटेशन फेस क्रीम (Jovees Herbal Anti Blemish Pigmentation Face Cream), यह क्रीम ओलिव आयल, कोकोनट आयल, आलमंड आयल, केसर, ग्रासपसीड और मुलेठी को मिला कर बनाया गया है। यह पेराबीन और अल्कोहल फ्री क्रीम, सभी प्रकार की त्वचा वाले लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

प्रोडक्ट की जानकारी –

ब्रांड जोवीस
कन्सिस्टेन्सीक्रीम
सुगंध बादाम
डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड नहीं
रेटिंग 4.0/5

5. आर्गेनिक हार्वेस्ट स्पॉट रिडक्शन फेस क्रीम (Organic Harvest Spot Reduction Face Cream) –

आर्गेनिक हार्वेस्ट स्पॉट रिडक्शन फेस क्रीम (Organic Harvest Spot Reduction Face Cream), यह क्रीम दावा करती है कि यह मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करती है, जिसकी वजह से चेहरे के काले धब्बें, छाया को ठीक करने में यह क्रीम कारगर है। इसे काकाडु पल्म, अकाई बेरीज़ और चावल के पानी जैसे तत्वों से मिला कर बनाया गया है, जो त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं। यह केमिकल फ्री क्रीम है और यह USDA यानि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर द्वारा सर्टिफाइड भी किया गया है।

चेहरे पर काली छाया हटाने की क्रीम | Chehre par kaali chhaya hatane ki cream hindi mei

प्रोडक्ट की जानकारी –

ब्रांड आर्गेनिक हार्वेस्ट
कन्सिस्टेन्सीक्रीम
सुगंध अकाई बेरीज़ और डेसी के फूल
डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड नहीं
रेटिंग 3.7/5

यह भी पढ़ें –

झाई सफा क्रीम के फायदे और नुकसान हिंदी में

तेलीय त्वचा के लिए अच्छे सनस्क्रीन लोशन

इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

चेहरे से काले धब्बे हटाने के लिए क्रीम इस लेख में ऊपर दी गयी हैं।

क्या झाइयों को क्रीम से हटाया जा सकता है?

जी हाँ, झाइयों को क्रीम से हटाया जा सकता है, किन्तु यदि आपको किसी गंभीर समस्या के कारण झाइयां हो रही हैं तो ऐसे में डॉक्टर से परामर्श करें।

चेहरे पर छाई क्यों पड़ती है?

त्वचा पर होने वाली यह काली छाया मेलेनिन नामक तत्व के ज्यादा उत्पादन के कारण होती है। यदि हमारे चेहरे पर इसका उत्पादन ज्यादा होगा तो चेहरे पर काली छाया जैसा दिखने लगेगा।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *