बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei

बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei

बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei

हेलो प्रिय दोस्तों आह हम इस लेख में बात करेंगे बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें (Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei) के बारे में। घुंघराले बाल यानि गोल – गोल, मुड़ी हुई घुमावदार ज़ुल्फ़ें। घुंघराले बाल देखने में बहुत आकर्षित लगते हैं, आपके बालों की लम्बाई चाहे कुछ भी हो घुंघराले बाल हर किसी पर सूट करते हैं। जिन लोगों के बाल सीधे होते हैं, उन्हें घुंघराले बालों की चाह कुछ ज्यादा ही होती है। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम ये लेख लाएं है। तो चलिए जानते हैं बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei

बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei

1. हेयर क्लिप्स से –

  1. सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  2. बालों को कंडीशनर लगाकर धोयें ताकि उनकी शाइन बनी रहे।
  3. बालों को धोकर सूखा लीजिए, ध्यान रहे बालों को पूरी तरह ना सूखाएँ हल्के गीले ही रहने दें।
  4. बाल सूखाते वक़्त आप बालों में मनपसंद सीरम भी लगा सकते हैं, इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और बालों पर चमक भी आती है।
  5. सूखाने के बाद बालों को कंघे की मदद से सुलझा लीजिये।
  6. अब बालों को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लीजिए।
  7. अब एक छोटे बाल के हिस्से को ऊँगली में लेकर ऊपर की ओर इस तरह लपेटे की बालों की पूरी लम्बाई ऊँगली पर लपटा जाए।
  8. इसके बाद इसे धीरे से ऊँगली से इस तरह से निकालिये की इसकी जलेबीनुमा आकर बना रहे।
  9. अब इसे क्लिप लगा कर फिक्स कर दीजिये।
  10. इसी तरह से सारे बालों के छोटे छोटे हिस्से करके सभी को इस तरह क्लिप लगा लें।
  11. अब एक नरम कपड़े से सिर को ढँक कर बांध ले।
  12. 4-5 घंटे में क्लिप्स को खोल लें और आप देखेंगे की आपके बाल बढ़िया तरीके से घुंघराले हो चुके हैं।
  13. आप चाहें तो ये क्लिप्स ओवरनाइट लगा कर भी रख सकते हैं। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

2. चोटी बना कर –

  1. बालों को अच्छी तरह से कंडीशनर का इस्तेमाल करके धोएं।
  2. बालों को पूरी तरह न सूखा कर हल्का गीला ही रखें।
  3. अब बालों के छोटे छोटे हिस्से करें।
  4. बालों का एक छोटा हिस्सा लेकर उसकी चोटी नीचे तक गुथे।
  5. इसी तरह सभी हिस्सों की चोटी बनाएं।
  6. आप चाहें तो सभी चोटियों के बनने के बाद बालों पर हेयर सेटिंग स्प्रे भी छिड़क सकते हैं।
  7. 4-5 घंटे बाद सभी चोटियों को खोल लें।
  8. आपके बाल बढ़िया छोटे कर्ल्स हो चुके होंगे। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

3. हाथों से स्क्रन्चिंग करके –

  1. इस तरीके से बालों को घुंघराले करने के लिए आपको चाहिए होगा ऐसा शैम्पू जो बालों को वॉल्यूम यानि घाना बनाए।
  2. ऐसे शैम्पू से बाल धोने के बाद बालों में कंडीशनर लगाएं।
  3. जब बालों में कंडीशनर लगा हुआ हो तब आप इन्हे सुलझा सकते हैं।
  4. अब कंडीशनर को अच्छी तरह से धो लें।
  5. सुलझे हुए बालों को कंघी की मदद से एक छोटे हिस्से में लें।
  6. अब हथेली में हेयर जेल या मूस लेकर बालों के इस छोटे हिस्से पर लगाएं।
  7. आपको यह जेल कुछ इस तरह लगाना है जैसे हम हाथ में कागज़ लेकर उसे मोड़ते हुए छोटा करते हैं।
  8. हमें जेल लगे हाथों से बालों के अंत से उन्हें पकड़ते हुए ऊपर लाना है ठीक उसी तरह जैसे कागज़ को मोड़ते हैं, इस प्रक्रिया को स्क्रन्चिंग कहते हैं।
  9. सभी बालों के हिस्सों को इसी तरह स्क्रन्चिंग करते हुए जेल लगाना हैं।
  10. इस तरह बढ़िया घुंघराले वेवी बाल आपको मिल जाएंगे। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

4. रोलर्स से –

  1. यह तकनीक काफी पुरानी और किफायती भी है।
  2. यह बालों को डैमेज किये बिना उन्हें घुंघराले बनती है।
  3. इस तकनीक के लिए हमें चाहिए होंगे रोलर्स।
  4. सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  5. अब बालों को कंघी से सुलझा लें।
  6. रोलर्स लगाने के लिए बालों को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लें।
  7. बालों का एक हिस्सा लेकर उसमे रोलर लगाएं और ऊपर सिर की तरफ घुमाते हुए ले जाएं।
  8. अब इस रोलर को ऊपर क्लिप से लॉक करदें।
  9. इसी तरह सभी हिस्सों को रोलर की सहायता से मोड़ कर ऊपर लॉक करदें।
  10. 4-5 घंटे में क्लिप्स को खोल लें और आप देखेंगे की आपके बाल बढ़िया तरीके से घुंघराले हो चुके हैं।
  11. आप चाहें तो ये रोलर्स ओवरनाइट लगा कर भी रख सकते हैं। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

5. हेयरबैंड से –

  1. हेयरबैंड तो आप सभी पहचानते होंगे, आज हम इसकी मदद से बालों को घुंघराले बनाएंगे।
  2. इसके लिए हमें रबर या कपड़े से बना हेयरबैंड लेना होगा जो एक पूरा गोलाई में हो।
  3. बालों को अच्छे से धो कर हल्का हल्का सूखा लें।
  4. हल्के गीले बालों में अब हेयरबैंड लगाएं।
  5. हेयरबैंड लगाने के बाद बालों को छोटे छोटे हिस्सों में बाँटें।
  6. अब बालों का एक छोटा हिस्सा लेकर उसे हेयरबैंड पर गोल गोल घुमाते हुए लपेटें।
  7. इसी तरह सारे बालों को हेयरबैंड पर लपेट लें।
  8. 4-5 घंटे इसे ऐसे ही रखने के बाद हेयरबैंड से धीरे धीरे बाल निकल लें।
  9. आप पाएंगे की आपके बाल घुंघराले हो चुके है। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

6. टी शर्ट से –

  1. टी शर्ट से बालों को घुंघराले करने के लिए आपको चाहिए होगी एक पुरानी टी शर्ट।
  2. अब इस टी शर्ट को लम्बे लम्बे स्ट्रिप्स यानि पट्टों में काट लीजिये।
  3. अब बालों को अच्छे से धो कर हल्का हल्का सूखा लें।
  4. हल्के गीले बालों को छोटे छोटे हिस्सों में बात लें।
  5. अब बालों का एक हिस्सा लेकर इन्हे टी शर्ट के पट्टों से कुछ इस तरह लपेटें कि जिस तरह स्पाइरल फाइल होती है ठीक उसी तरह।
  6. लपेटने के बाद आखिर में इन्हे क्लिप या बेंड से सिक्योर करदें।
  7. सभी बालों को इसी तरह हिस्से करके पट्टों से लपेट दे।
  8. अब आप चाहें तो इसका जुड़ा बनालें या ऐसे ही रहने दें।
  9. 4-5 घंटे बाद इसे खोल लें।
  10. आप देखेंगे की आपके बाल अच्छे से घुंघराले हो चुके हैं। (बिना मशीन घुंघराले बाल कैसे करें | Bina machine ghunghrale baal kaise karein hindi mei )

यह भी पढ़ें –

घुंघराले बाल का कारण https://beautyguruji.com/ghunghrale-baal-ka-karan-hindi-mei/
घुंघराले बालों को सीधा कैसे करें https://beautyguruji.com/ghunghrale-baalon-ko-seedha-kaise-karein-hindi-mei/

इस लेख से जुड़े पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

घर पर घुंघराले बाल कैसे करें?

घर पर घुंघराले बाल करने के लिए आप क्लिप्स, हेयरबैंड, टी शर्ट, रोलर्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी विवरण जानकारी ऊपर लेख में दी गयी हैं।

क्या मैं अपने घुंघराले बाल रोज़ धो सकती हूँ?

बालों को रोज़ रोज़ धोने से उनके अंदर की नमी खत्म हो सकती है।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *