बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि | Bawasir ka rambaan ayurvedic ilaaj patanjali hindi mei
हेलौ प्रिय दोस्तों, आज हम इस लेख में बात करेंगे बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि (Bawasir ka ramban ayurvedic ilaj patanjali) के बारे में। पाइल्स यानी बवासीर आमतौर पर कब्ज या अच्छी तरह से पेट ना साफ होने की वजह से हो जाती है। इसके साथ ही कई बार बाहर का अनहाइजीनिक और ऑयली खाना खाने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। वैसे तो मेडिकल साइंस में इलाज मौजूद है, लेकिन ऑपरेशन से ही इसका इलाज ज्यादातर किया जाता है।
आज हम पाइल्स यानी बवासीर के आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बात करेंगे। किन्तु यदि आपकी समस्या गंभीर है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। पतंजलि कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेदिक दवाइयों के निर्माण के लिए जानी जाती है। आज हम इन्हीं कुछ दवाइयों के बारे में विस्तार से जानेंगे कि इनमें कौन कौन सी औषधियां मौजूद होती है, और कैसे यह बवासीर के इलाज के लिए कार्य करने में सक्षम होती है। तो आइए जानते हैं बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि।
1. दिव्य अर्शकल्प वटी (Divya arshkalp vati)
पतंजलि की दिव्य अर्शकल्प वटी (Divya arshkalp vati) दवा गोलियों के रूप में मिलती है। बवासीर के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसमें कई तरह की औषधियां जैसे रसोट शुद्ध, हरड़, रीठा, देसी कपूर, बकयन, निमोली, मकोय और घृतकुमारी आदि पाई जाती है। इसमें लैक्सेटिव प्रॉपर्टी भी होती है, जो पैरीस्टाल्टिक क्रिया को बढ़ाने में सहायता मिलती है। इससे बवासीर में होने वाली जलन और दर्द की समस्या से राहत मिलती है और धीरे-धीरे बवासीर को ठीक करने में सहायता मिलती है।


2. पतंजलि दिव्य अभयारिष्ट (Patanjali Divya Abhyarisht)
पतंजलि की पतंजलि दिव्य अभयारिष्ट (Patanjali Divya Abhyarisht) सिरप के रूप में मिलती है। बवासीर के लिए इसका उपयोग किया जाता है। अभयारिष्ट सिरप में कई तरह की औषधियां जैसे अभया(हरीतकी), गुड़, मधुका, विदंगा, धनिया, गोक्षुरा, धाताकी, अदरक, त्रिवृत, शुनती, चाव्या, मोकारसा, इंद्रवरुणी, दंती, हरड़, मिश्रेया इत्यादि पाई जाती है। इन सभी औषधियों में से अभया यानि हरीतकी, अभयारिष्ट सिरप की प्रमुख औषधि है।


3. दिव्य हरितकी चूर्ण (Divya Haritaki churan)
पतंजलि के दिव्य हरितकी चूर्ण (Divya Haritaki churan) में मुख्य रूप से हरितकी औषधि शामिल होती है यह पाचन क्रिया से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए जानी जाती है। बवासीर और कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।


4. इसबगोल भूसी (Isabgol bhusi)
पतंजलि की यह दवा इसबगोल भूसी (Isabgol bhusi) है । इसबगोल प्लांटेगो ओवटा के बीज से प्राप्त होता है। यह डाइटरी फाइबर से भरपूर पाया जाता है। कब्ज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसमें जिलेटिनस नाम का पदार्थ होता है। इसमें लैक्सेटिव प्रॉपर्टी पाई जाती है जो बाउल मूवमेंट को बढ़ाने में सहायता करती है। इसका सेवन करने से बवासीर के दर्द में राहत मिलती है।


5. दिव्य त्रिफला गुग्गुल (Divya trifala guggul)
दिव्य त्रिफला गुग्गुल (Divya trifala guggul) पतंजलि की दवा है। इसका उपयोग बवासीर एवं भगंदर समस्या से संबंधित दर्द के निवारण के लिए कर सकते हैं। इसमें कई तरह के औषधि आप जैसे गूग्गूल पाउडर, हरड़, बहेड़ा आदि पाए जाते हैं। इसका सेवन करने से खून में वाइट ब्लड सेल्स यानी WBC के लेवल को बढ़ाने में मदद मिलती है।


6. दिव्य शुद्धि चूर्ण (Divya Shuddhi Churan)
यह दवाई पतंजलि की है। इसमें कई तरह की औषधियां जैसे हरड़, बहेड़ा, आंवला, जीरा, हींग, इंद्रायण, टंकण भस्म आदि पाई जाती है। यह सभी औषधियां खाने को अच्छी तरह से बचाने के लिए कार्य करती है इसलिए दिव्य शुद्धि चूर्ण का इस्तेमाल कब्ज, भूख न लगने जैसी समस्याओं में किया जा सकता है। इसके साथ ही बवासीर में होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।


यह भी पढ़े – अपेंडिक्स का रामबाण इलाज क्या है? और लक्षण | Appendix ka rambaan ilaaj kya hai? aur lakshan hindi mei
रिंग गार्ड क्रीम के फायदे और उनके उपयोग क्या है? | Ring Guard cream ke fayde aur unke upyog kya hai hindi mei
हमेशा के लिए बालों को हटाने वाले क्रीम कौन कौन से है? | Hamesha ke liye baalon ko hatane wale cream kaun kaun se hai
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।