बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei
हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख में जानेंगे बालों में प्याज लगाने के नुकसान (Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei), के बारे में। आज कल लोग जो हर ट्रेंड का बिना कुछ जाने ही फॉलो कर रहे हैं, इसके दुष्परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो भी घरेलू उपाय नया और वायरल हो जाता है, हर किसी को लगता है कि यही कारगर होगा। इसलिए सब लोग बस बिना कुछ ठोस जानकारी के सारे उपाय अपनाने में लग जाते हैं। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
प्याज के बारे में भी कुछ ऐसा ही है, थोड़े सालों पहले तक किसी भी प्लेटफार्म पर यह बात नहीं थी, लेकिन अभी अभी अचानक ही यह नुस्खा प्रसिद्ध हो गया। यदि आप भी बिना सही जानकारी के बालों में प्याज लगा लेंगे तो इसके नुकसान आपको देखने पड़ सकते हैं। इसलिए आज हम यह लेख लेकर आये हैं, जिसमे हम आपको बताएंगे कि बालों में प्याज लगाने के नुकसान क्या हो सकते हैं? और कैसे इन चीजों से बचा जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं बालों में प्याज लगाने के नुकसान (Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei) (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)


बालों में प्याज लगाने के नुकसान (Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
1. खुजली –
यदि आपकी त्वचा काफी सेंसिटिव है, तो आपको बालों में प्याज लगाने से सिर में खुजली जैसी समस्या हो सकती है। दरअसल प्याज में बहुत तेज तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी नाज़ुक त्वचा को सूट नहीं करते हैं और इसी वजह से आपको सिर में खुजली हो सकती है। यदि आप बालों में प्याज लगते हैं और धोने पर यह पूरी तरह से नहीं निकलता तो इससे आपको खुजली अवश्य हो सकती है। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
2. जलन –
प्याज काटते ही आपको रोना आ जाता है क्यूंकि यह बेहद तीखा होता है और इसी वजह से यदि आप बालों में प्याज में लगाते हैं तो आपके स्कैल्प में जलन जैसी समस्या हो सकती है। प्याज सिर की चमड़ी को सूखा बना देते हैं, जिससे भी जलन हो सकती है। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
3. बालों का झड़ना –
जी हाँ जिन प्याज को आप बालों को बढ़ाने के लिए बालों में लगा रहे हैं, उनसे बालों में झड़ने की समस्या भी हो सकती है। प्याज से स्कैल्प में इरीटेशन जिससे खुजली और रुखापन होता है और बालों की जड़े कमजोर होती हैं, ऐसे में जब आप बालों को कंघी करते हैं तब आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
4. दुर्गंध –
प्याज एक दुर्गंध वाली सब्ज़ी है। कई लोग तो सिर्फ दुर्गंध की वजह से प्याज खाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए जब आप बालों में प्याज लगाते हैं तो बालों से भी दुर्गंध आने लगती है। बालों को धोने के बाद भी यह दुर्गंध बालों में रह सकती है। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
5. डर्मेटाइटिस/एक्ज़िमा –
प्याज में सल्फर की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे में यदि आप प्याज को बालों में लगाते हैं, तो सल्फर की वजह से आपकी स्कैल्प में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। अधिक देर तक प्याज लगाए रखने पर सिर में खुजली, पपड़ी जमने के साथ डर्मेटाइटिस और एक्ज़िमा जैसे समस्याएं भी हो सकती है। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
6. प्याज निकालने में परेशानी –
आप बालों को बढ़ाने के लिए बालों में प्याज लगा तो लेते हैं, लेकिन बालों को धोते टाइम यह प्याज आसानी से आपके बालों से नहीं निकलता है। ऐसी स्थिति में आप बालों में ज्यादा शैम्पू का प्रयोग करते हैं और बालों को भी रगड़ रगड़ कर साफ़ करते हैं, जिससे बाल टूट सकते हैं और बालों के फॉलिकल्स कमजोर हो सकते हैं। (बालों में प्याज लगाने के नुकसान | Baalon mein pyaaz lagane ke nuksan hindi mei)
यह भी पढ़ें –
क्या खाने से बाल नहीं झड़ते
ऑइल का इस्तेमाल करके बालों का झड़ना कैसे बंद करें
प्याज लगा रहे हैं तो इन बातों का ख्याल रखें –
- बालों में प्याज लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह साफ़ करें।
- बालों में प्याज अधिक देर तक लगा कर नहीं छोड़ें।
- बालों को धोते समय हलके हाथ से आराम से प्याज को बालों से निकालिये बजाये जल्दी जल्दी बालों को रगड़ने के।
- पूरे बालों में प्याज लगाने से पहले थोड़े बालों में पहले पैच टेस्ट कर लें।
- यदि आपको एलर्जी है तो बालों में प्याज लगाने से बचें।
सोर्स वेबसाइट –
https://jantaserishta.com/life-style/onion-can-also-harm-hair-
इस लेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
प्याज का रस बालों में लगाने से क्या नुकसान होता है?
प्याज का रस बालों में लगाने से जलन, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती है। इसके साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी प्याज के लगाने से हो सकती है।
क्या प्याज का रस बालों में रोज लगा सकते हैं?
प्याज एक तीखे लक्षणों वाली सब्ज़ी है। इसलिए रोज़ रोज़ इसका इस्तेमाल बालों में करना ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही बालों में इसका इस्तेमाल करने से पहले आप इसका पैच टेस्ट जरुर करें। आप बालों में प्याज हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
प्याज का रस बालों में कब तक रखना चाहिए?
प्याज का रस बालों में 30 से 45 मिनट लगा कर छोड़ देना चाहिए और उसके बाद बालों को अच्छे से धोना चाहिए।
ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।