एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान | AcneStar cream ke fayde aur nuksan hindi mei

एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान | AcneStar cream ke fayde aur nuksan hindi mei

Table of Contents

एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान | AcneStar cream ke fayde aur nuksan hindi mei

आज हम बात करेंगे मैनकाइंड कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे में। एक्नेस्टार एक एंटीबायोटिक दवा है जिसे बैक्टीरिया और संक्रमण के विकास को रोकने के लिए और उन संक्रमण से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एक्नेस्टार एक संयोजन औषधि है जिसे क्लिंडामाइसिन और निकोटिनामाइड के संयोजन द्वारा बनाया गया है। क्लिंडामाइसिन में एंटीबायोटिक के तत्व पाए जाते है जिसका उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है एवं निकोटिनामाइड एक विटामिन है जिसका उपयोग कई तरह के रोगों में किया जाता है, इन दोनों के संयोजन को मुंहासो के इलाज़ के लिए सुझाया जाता है। (एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान)

एक्नेस्टार क्रीम एक जेल के रूप में आता है जो कि संक्रमण से प्रभावित जगहों पर लगाया जाता है लेकिन इस जेल का इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य सलाह ले लेना चाहिए साथ ही आपकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने चिकित्सक को अवगत करा देना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी नुकसान से आप बचे रहे। एक्नेस्टार जेल सिर्फ बाहरी त्वचा पर इस्तेमाल होने वाली जेल है इसे किसी भी कटी हुई त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए और अपने चिकित्सक के निर्देश अनुसार ही इसका उपयोग करना चाहिए। (एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान)

गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओ को एक्नेस्टार जेल का इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो को इस जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि आप इस जेल का निरंतर इस्तेमाल कर रहे है और 3-4 हफ्ते बाद भी आपकी समस्या ठीक नहीं होती है तो इस बारे में अपने चिकित्सक को जरूर अवगत कराये एवं उसके बाद ही इस जेल का इस्तेमाल जारी रखे। (एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान)

एक्ने स्टार जेल कैसे लगाया जाता है?

सबसे पहले संक्रमण की जगह को अच्छी तरह से साफ़ करले उसके बाद जेल को उंगलियों में लेकर हलके हाथ से लगाए। आँख, नाक या मुँह के अंदर जेल लगने से बचाये, अगर गलती से इनमे से कही जेल लग जाए तो उस हिस्से को तुरंत साफ़ पानी से धो ले। एक्नेस्टार जेल को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा सूरज की किरणों से संवेदनशील हो सकती है इसलिए घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे। आपकी त्वचा को पहले की तरह ठीक होने में कुछ दिन या कुछ हफ्ते लग सकते है इसलिए धैर्य रखे। इस जेल को इस्तेमाल करने के लिए ये सलाह दी जाती है कि चिकित्सक द्वारा बताये गए पुरे डोज़ को ले।

एक्नेस्टार क्रीम के फायदे और नुकसान | AcneStar cream ke fayde aur nuksan hindi mei
एक्नेस्टार क्रीम | AcneStar cream

एक्नेस्टार क्रीम के फायदे (Benefits of AcneStar cream in hindi) –

  • एक्नेस्टार क्रीम के इस्तेमाल से मुख्यत कील मुंहासो से छुटकारा मिलता है।
  • एक्नेस्टार क्रीम के इस्तेमाल से पिम्पल्स को भी ठीक किया जा सकता है।
  • इस क्रीम से मुंहासो के बाद होने वाले निशानों को भी ठीक किया जा सकता है।

एक्नेस्टार क्रीम के नुकसान (Side effects of AcneStar cream in hindi) –

  • इस क्रीम के उपयोग से त्वचा पर लालपन, जलन व् खुजली हो सकती है।
  • इस क्रीम के उपयोग से त्वचा की परत उखड़ सकती है लेकिन ऐसा बहोत कम ही देखा गया है।
  • इस क्रीम के उपयोग से त्वचा पर चकत्ते बन सकते है।
  • इस क्रीम के उपयोग से त्वचा सुखी पढ़ सकती है।
  • इस क्रीम के उपयोग से धूप में त्वचा संवेदनशील हो सकती है।

इन त्वचा सम्बन्धी क्रीम के बारे में भी पढ़े – बेटनोवेट सी क्रीम के फायदे और नुकसान | Betnovate C cream ke fayde aur nuksan hindi mei

बेटनोवेट N क्रीम के फायदे और नुकसान | Betnovate N cream ke fayde aur nuksan hindi mei

नो स्कार्स क्रीम के फायदे और नुकसान | No Scars cream ke fayde aur nuksan hindi mei

विको टरमरिक क्रीम के फायदे और नुकसान | Vicco turmeric cream ke fayde aur nuksan hindi mei

एक्नेस्टार क्रीम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

एक्नेस्टार साबुन लगाने से क्या होता है?

एक्नेस्टार साबुन का इस्तेमाल भी एक्नेस्टार जेल की तरह मुंहासो के इलाज़ के लिए किया जाता है।

एक्नेस्टार जेल कब लगाया जाता है?

एक्नेस्टार जेल ख़ास तोर से मुंहासे और त्वचा सम्बंधित संक्रमण को रोकने के लिए लगाया जाता है।

क्या एक्नेस्टार जेल पिंपल्स के लिए अच्छा है?

जी हाँ। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो कील मुंहासो के साथ-साथ पिम्पल्स को भी ठीक करने में मदद करता है।

ज़रूरी सूचना – इस लेख में सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले। यह पेज इस जानकारी के लिए किसी भी ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *